महाराष्ट्र के बुलढाणा में डिवाइडर से टकराकर पलटी बस में लगी आग, 25 लोगों की दर्दनाक मौत


नागपुर के पुणे की ओर जा रही थी बस


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर एक बस में आग लगने से यह हादसा हुआ है।

बताया जाता है कि आग लगने से पहले बस डिवाइडर से टकराई थी। बस में कुल 32 यात्री सवार थे। ड्राईवर सहित 7 घायलों को नजदीकी सिविल अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विदर्भ ट्रेवल्स की यह यात्री बस नागपुर से पुणे की ओर जा रही थी,  हादसा शनिवार रात करीब दो बजे  हुआ।

बुलढाणा के एसपी सुनील कड़ासेन ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हादसा समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर हुआ है।

अधिकारी ने औपचारिक जानकारी दी कि बस में कुल 32 लोगों के सवार होने की खबर है और अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है वहीं 7 लोग घायल हैं। बस का ड्राइवर भी बच गया है।

अधिकारी के मुताबिक बस का टायर फटने के बाद बस पलट गई और  उसमें आग लग गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदर्भ ट्रेवल्स की यह यात्री बस नागपुर से पुणे जा रही थी और सिंदखेड़ राजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर एक सड़क डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसके बाद बस में आग लग गई।

 



Related