नेहरु पार्क सहित दो पार्कों के नए नाम अब कार्तिकेय और कुणाल उद्यान, भाजपा ने इसे बताया बुधनी की जनता का प्यार


सीएम शिवराज ने अपने इस कार्यकाल में बड़ी संख्या में स्थानों के नामकरण को मंजूरी दी है, सीएम के बेटों के नाम पर उद्यानों के नाम रखे जाने पर भाजपा ने इसे लोगों का प्यार बताया है।


DeshGaon
राजनीति Updated On :

भोपाल। दिल्ली में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसायटी करने को लेकर हुए विवाद के बीच मध्य प्रदेश में भी नाम बदलने को लेकर एक विवाद शुरु हो गया है। यहां कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर बने एक पार्क का नाम बदल दिया गया है।

बुधनी के इस नेहरु पार्क का नाम सीएम शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान के नाम पर कर दिया गया है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि एक अन्य पार्क का नाम भी उनके छोटे बेटे कुणाल चौहान के नाम पर रख दिया गया है।

सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में नाम बदलने की यह खबर काफी सुर्खियों में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दो दशकों से सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अजय सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया, “नेहरू पार्क (जवाहरलाल नेहरू के नाम पर) का नाम शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के नाम पर रखा गया है, जबकि दूसरे पार्क का नाम छोटे बेटे कुणाल के नाम पर रखा गया है।”

भाजपा पर “नाम बदलने की होड़” पर हमला करते हुए, सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर उन महान हस्तियों के नाम मिटाने का आरोप लगाया, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपने रिश्तेदारों के नाम पर इसका नाम बदल दिया।

कांग्रेस नेता ने देश के लिए सीएम के बेटों – कार्तिकेय और कुणाल के योगदान पर सवाल उठाया।  पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, “सार्वजनिक पार्कों, कोनों, सड़कों और इमारतों का नाम समाज और देश में योगदान देने वाली महान हस्तियों के नाम पर रखने की परंपरा रही है।”

अजय सिंह ने सवाल किया कि “शिवराज जी को बताना चाहिए कि कार्तिकेय और कुणाल ने क्या योगदान दिया है। देश की आजादी और नए भारत के निर्माण में अहम योगदान देने वाले जवाहरलाल नेहरू के सामने कार्तिकेय कहां ठहरते हैं?’

उन्होंने आगे पूछा कि अगर बुधनी के स्थानीय निकाय ने चाटुकारिता से बाहर जाकर इन पार्कों का नाम बदल दिया है, तो चौहान ने उन्हें क्यों नहीं रोका।

सीएम चौहान के बड़े बेटे, कार्तिकेय सिंह चौहान, जिन्होंने कुछ साल पहले भोपाल में फूलों की दुकान खोली थी। वे अक्सर राजनीतिक रैलियों में हिस्सा लेते हैं, ने पिछले साल अमेरिका के पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री पूरी की।

इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए, सत्तारूढ़ भाजपा ने कहा कि कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए अगर स्थानीय लोगों ने अपने शहर में इन पार्कों के  नाम रखे हैं।

सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि देश भर में कई सार्वजनिक स्थानों का नाम एक ही परिवार के सदस्यों के नाम पर रखा गया है।

चतुर्वेदी ने कहा कि अजय सिंह हर चीज को कांग्रेस के नजरिए से देख रहे हैं। इसलिए उन्हें हर जगह नेहरू, फिरोज गांधी और इंदिरा गांधी नजर आते हैं और कांग्रेस का मानना है कि हर चीज का नाम उनके नाम पर होना चाहिए। अगर स्थानीय लोगों ने अपने शहर के इन पार्कों का नाम  प्यार से कार्तिकेय और कुणाल के नाम पर रखा है तो  तो इसमें क्या आपत्ति है?”

मप्र सरकार की ‘नाम बदलने की होड़’

मार्च 2020 में दोबारा सीएम बनने के बाद, शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने अतीत के गौरव को दोबारा हासिल करने का दावा करते हुए एक दर्जन से अधिक स्थानों का नाम बदल दिया है।

2021 में, आदिवासी मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में, हबीबगंज रेलवे स्टेशन के साथ-साथ पुलिस स्टेशन का नाम बदलकर भोपाल की पूर्व गोंड रानी रानी कमला पति के नाम पर कर दिया गया। इसका नाम नवाब सुल्तान जहान बेगम के पोते हबीबुल्लाह के नाम पर रखा गया था। भोपाल सेंट्रल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के मुताबिक, ‘हबीबुल्ला खान ने 1920 के दशक में एक छोटा सा रेलवे स्टेशन बनाने के लिए जमीन और पैसा भी दिया था।

पिछले तीन वर्षों में आधा दर्जन से अधिक स्थानों का नाम बदला जा चुका है। ये स्थान या तो नवाब के परिवार के नाम पर थे या फिर उनका ऐतिहासिक महत्व भाजपा को नपसंद था।  नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूडा कर दिया गया, जबकि होशंगाबाद, जिसका नाम मूल रूप से होशंग शाह के नाम पर रखा गया था, का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, भोपाल शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुरम कर दिया गया।

प्रतिष्ठित मिंटो हॉल भोपाल की चौथी और आखिरी बेगम नवाब सुल्तान जहान बेगम द्वारा निर्मित एक प्रसिद्ध संरचना है। यह मूल रूप से ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड मिंटो (गिल्बर्ट इलियट-मरे-काइनिनमाउंड) के नाम पर है, अब इसका नाम बदलकर पूर्व भाजपा नेता कुशाभाऊ ठाकरे के सम्मान में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर कर दिया गया है।



Related