भोपाल। मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग प्रदेश भर के लोगों को घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की सुविधा पर जोर-शोर से काम कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले सतना व खरगोन में 25 नवंबर से सारथी वेब पोर्टल के माध्यम से लोगों को घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा मिलेगी।
इसके बाद भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य शहरों में 30 नवंबर से घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा मिल पाएगी।
इसको लेकर सोमवार को भोपाल कलेक्ट्रेट में स्मार्टचिप कंपनी व परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ऑनलाइन बैठक होगी, जिसमें लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, दस्तावेजों की जांच करने समेत कई बिन्दुओं पर विचार-विमर्श होगा।
स्मार्टचिप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के भोपाल आरटीओ प्रभारी राजेश शर्मा के मुताबिक,
आज ऑनलाइन बैठक में कर्मचारियों को नई व्यवस्था के तहत लर्निंग लाइसेंस बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले भी बैठकें हो चुकी हैं। हमारे लिए लाइसेंस जारी करने से पहले दस्तावेजों की जांच-पड़ताल करना एक चुनौती रहेगी। सारथी पोर्टल पर आने वाले आवेदकों के ऑनलाइन दस्तावेज का सत्यापन आरटीओ के कर्मचारियों के साथ मिलकर किए जाएंगे। कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए 29 नवंबर तक लगातार कर्मचारियों को पोर्टल पर एक-एक करके समझाया जा रहा है, जिससे समय पर लर्निंग लाइसेंस बनाए जा सकें और लोगों को भी परेशानी न हो।