इंदौर। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार कार व आयशर वाहन की खड़े ट्रॉले से जबरदस्त टक्कर हो गई। एक के एक बाद वाहन आपस में टकराए जिसमें दो लोग घायल हो गए और इनमें आयशर वाहन का चालक केबिन में बुरी तरह अंदर फंस गया।
हादसे को देख ग्रामीणों ने नौगांव पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने केबिन में फंसे चालक को 20 मिनट तक कड़ी मशक्कत करने के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
इसके बाद घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां पैर में गंभीर चोट आने से एक घायल को इंदौर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर घाट वाले इलाके में ट्रॉला आरजे-29 जीए-4062 खराब हो गया था जिसे चालक और परिचालक ने रात्रि में घाट वाले क्षेत्र में खड़ा कर दिया था।
इसी दौरान अंधेरा होने से आयशर वाहन उससे पीछे से जा घुसा। आयशर के टकराने की वजह से पीछे चल रही एक स्विफ्ट कार भी आयशर में जा घुसी। हादसे में आयशर का चालक अफजल (23 वर्ष) पिता कल्लु निवासी बेटमा केबिन में बुरी तरह फंस गया।
सूचना पर पहुंची नौगांव पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों वाहनों को अलग करवाया जिसके बाद केबिन में फंसे चालक को 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से निकाला गया।
पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां से गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया गया है।