भोपाल। वेब सीरीज़ ‘ए सूटेबल बॉय’ को लेकर चल रहे विवाद में अब मप्र के रीवा में प्रकरण दर्ज किया गया है। सोमवार को इस बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। मिश्रा के मुताबिक वेब सीरीज में फिल्माया गया एक किसिंग सीन पर आपत्तिजनक है। इसे लेकर नेटफ्लिक्स प्रबंधन से जुड़ी मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।
वेब सीरीज ‘A Suitable boy’ में आपत्तिजनक दृश्यों के लिए #OTTPlatform #Netflix के प्रबंधन से जुड़ीं मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझ कर ठेस पहुंचाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। pic.twitter.com/84A4ZlLz6Y
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 23, 2020
गृह मंत्री के मुताबिक ऐसे दृश्य भावनाओं को आहत करते हैं। मंत्री अधिकारियों को पहले ही इसका परिक्षण करने के निर्देश दे चुके हैं। वेब सीरीज़ के इन दृश्यों के आधार पर नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म और कार्यक्रम के निर्माता निर्देशक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ट्वीट
.#Netflix पर प्रसारित वेब सीरीज “A Suitable Boy” के आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का कानूनी परीक्षण करने के निर्देश गृह एवं विधि विभाग के अधिकारियों को दिए थे। परीक्षण में भावनाएं आहत होने का आरोप सही पाया गया है।@mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/FlJJPwfN07
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 23, 2020
वेब सीरीज ‘ए सूटेबल ब्वाॅय’ में कुछ भी सूटेबल नहीं हैं। फिल्म में मंदिर के अंदर ऐसे आपत्तिजनक दृश्य क्यों फिल्माए जाने चाहिए जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। ये गलत है। इस संबंध में आज गृह और विधि विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई है। @BJP4India @BJP4MP @PrakashJavdekar @mohdept pic.twitter.com/bNGi9Cw2hC
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 23, 2020
मीरा नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग नर्मदा किनारे महेश्वर में हुई थी। फिल्म में एक शिव मंदिर में किसिंग सीन फिल्माया गया है। जिसे लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी के युवा मोर्चा नेता गौरव तिवारी ने शनिवार शाम को इस वेब सीरीज के इस सीन का वीडियो शेयर किया था। तिवारी ने इसे लेकर आपत्ति जताई है।
अपने ‘A Suitable Boy’ कार्यक्रम में @NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए। पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूँ शूट किए गए?
मैने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है। pic.twitter.com/RcwuPDDME2
— Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020