जबलपुरः बिजली के खंभे पर चढ़ काम कर रहे आउटसोर्स कर्मी की करंट लगने से मौत


शहपुरा के ग्राम सहसन पाटन में मंगलवार की रात बिजली कंपनी के एक आउटसोर्स कर्मी को बिजली का काम करते वक्त करंट लगा और उसकी मौत हो गई।


DeshGaon
जबलपुर Published On :
outsource staff death on electric pole

जबलपुर। शहपुरा के ग्राम सहसन पाटन में मंगलवार की रात बिजली कंपनी के एक आउटसोर्स कर्मी को बिजली का काम करते वक्त करंट लगा और उसकी मौत हो गई।

इस घटना से नाराज ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्युत सब स्टेश पहुंचे और उसका घेराव कर दिया। काफी देर तक हंगामा व प्रदर्शन चला।

हंगामे की जानकारी मिलने के बाद शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और जब उसने जांच की बात कही, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और उन्होंने हंगामा खत्म किया। बिजली कंपनी के मृतक आउटसोर्स कर्मचारी के शव का बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।

शहपुरा पुलिस ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में ग्राम सहसन पाटन निवासी छोटेलाल गौड़ (36 वर्ष) आउटसोर्स कर्मचारी था।

मंगलवार रात गांव के ही जमुना प्रसाद के खेत में लगे विद्युत पोल में मंगलवार रात तकनीकी खराबी आ गई थी जिस कारण बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई।

जमुना व अन्य ने इसकी जानकारी छोटेलाल गौड़ को दी जिसके बाद वह चालू लाइन की हालत में ही पोल पर चढ़ गया और बिजली कनेक्शन सुधारने का काम करने लगा।

इसी दौरान बिजली के पोल पर काम कर रहे छोटेलाल को जोरदार करंट लगा और वह धड़ाम से जमीन पर जा गिरा। उसे अस्पताल ले जाए जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई।

मृतक छोटेलाल गौड़ की मौत के बाद उसका भाई होरीलाल समेत अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद वे अन्य गांववालों के साथ शहुपरा स्थित विद्युत सब स्टेशन पहुंचे और हंगाम व प्रदर्शन करने लगे।

परिजनों ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन चला। प्रदर्शनकारियों ने वितरण कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

बिना सूचना दिए पोल पर चढ़कर कर रहा था काम –

छोटेलाल आउटसोर्स कर्मचारी था। पोल में तकनीकी खराबी आने और वहां सुधार कार्य करने जाने की सूचना न तो उसने लाइनमैन को दी और न ही किसी अन्य अधिकारी को। सुधार कार्य के लिए उसने अनुमति भी नहीं ली थी। मामले की जांच की जा रही है। – नीरज कुचया, अधीक्षण अभियंता, ओएंडएम



Related