धार पुलिस ने किया बड़े अन्तर्राजीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपियों से बरामद की 40 मोटरसाइकिल


चार आरोपियों से चोरी की 40 मोटरसाइकिल बरामद, गुजरात सहित मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में की थी वारदातें, पुलिस ने जंगलों से बरामद की लाखों रुपये की 40 मोटरसाइकिलें, धार के तीन और झाबुआ का एक आरोपी गिरफ्तार


DeshGaon
धार Published On :
bike robbers gang busted in dhar

धार। बाग पुलिस ने एक बड़े अन्तर्राजीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से लाखों रुपये की अलग-अलग कंपनियों की 40 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।

आरोपियों ने गुजरात राज्‍य सहित इंदौर, झाबुआ, आलीराजपुर खंडवा, रतलाम जैसे करीब 10 जिलों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

बाग पुलिस ने क्षेत्र के जंगलों से इन बाइकों को बरामद किया है। पुलिस चारों आरोपियों को न्‍यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी।

बाग थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल को मुखबिर से सूचना मिली कि बाग के समीप मगरदा में रहने वाले महेंद्र पिता मगन, छोटू पिता केकिया मेहडा, विकास पिता केकिया मेहडा बाइक चोरी की वारदातों में सक्रिय हैं और अपने एक अन्‍य साथी के साथ चोरी की दो मोटरसाइकिल लेकर बाग होते टांडा की और जा रहे हैं।

मुखबिर से मिली सूचना से थाना प्रभारी ने वरिष्‍ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके बाद बाग-टांड मार्ग पर पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग शुरू की जिसके कुछ देर बाद दो मोटरसाइकिल पर चार युवक आते द‍िखाई दिए।

पुलिस ने युवकों को रोक मोटरसाइकिल के कागजों के बारे में पूछा तो युवक इधर-उधर की बात करने लगे। पुलिस ने दोनों बाइकों के चेचिस नंबरों का मिलान किया तो दोनों बाइकें इंदौर और आलीराजपुर से चोरी हुई पाई गईं।

गुजरात सहित मध्‍यप्रदेश के जिलों में भी वारदातें –

बाग पुलिस चारों आरोपियों को लेकर थाने लेकर गई जहां सख्‍ती से पूछताछ में आरोपियों ने गुजरात सहित मध्‍यप्रदेश के धार, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, उज्जैन से करीब 40 बाइक चोरी की वारदातें कबूलीं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से क्षेत्र के जंगलों से अलग-अलग कंपनी की 40 बाइकें बरामद की हैं।

जंगलों में छुपाई थी महंगी मोटरसाइकिलें –

बाग पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मगरदा के जंगल से 10, टोल के जंगलों से 11, बरखेडा के जंगल से 9 और कनेरी के जंगलों से करीब 8 मोटरसाइकिलें, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये थी, बरामद की है।

पुलिस ने महेंद्र पिता मगन मेहडा निवासी ग्राम मगरदा स्कूलपुरा बाग, छोटू पिता केकिया मेहडा निवासी निवासी ग्राम मगरदा बाग धार, विकास पिता केकिया मेहडानिवासी ग्राम मगरदा स्कूलपुरा फलिया बाग धार और देलुसिंह पिता श्यामु पचाया लियापुरा पारा झाबुआ पर प्रकरण दर्ज किया है।

आरोपियो के पकड़ने में थाना प्रभारी बाग रणजीत बघेल, उनि दिलीप खांडे, प्रधान आरक्षक कुंदन, रेलम, थावर, सोहन सिंह, मांगीलाल, आरक्षक दुर्गेश, भूपेन्द्र, सोनू, माल सिंह, सीताराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा पुलिस टीम को नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।



Related