इंदौर। महू शहर में डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक आंदोलन के नेता और स्मारक में वर्षों तक अपनी सेवा देने वाले दलित नेता डॉ. मोहन राव वाकोड़े थाईलैंड में 1 व 2 जुलाई को आयोजित हो रहे इंटरनेशनल वैसाक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए थाईलैंड जाएंगे।
बता दें कि इन दिनों डॉ. मोहन राव वाकोड़े फ़िल्म अभिनेता डॉ. गगन मलिक के फाउंडेशन में राष्ट्रीय पद पर काम कर रहे हैं ओर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुके हैं और बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
डॉ. वाकोड़े के सामाजिक कार्य को देखते हुए साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा भगवान बुद्ध की 2567वीं जयंती के उपलक्ष्य में इंटरनेशनल वैसाक सम्मेलन 1 और 2 जुलाई को थाईलैंड में आयोजित किया गया है।
इस सम्मेलन में देश-विदेश के बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया है। उक्त सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत की तरफ से डॉ. मोहन राव वाकोड़े को भी आमंत्रित किया गया है।
डॉ. मोहन राव वाकोड़े की इस धम्म यात्रा के लिए संघपाल इंगले, दीपक दादा मेश्राम, रवि सिंह मेहरोलिया, गोरख सेठ राय बोले, संजय सोलंकी, मुकुल वाघ, दिनेश सोलंकी, उत्कृष्ट सिंह वर्मा, महादेव मेश्राम, नीलेश चौहान, गौतम दामोदर आदि ने बधाई दी है।