उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांववालों को लेकर जा रही बस नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य ग्रामीण घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से पांच किलोमीटर पहले हुए हादसे में घायल लोगों को उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सड़क पर लगे जाम को खुलवाया।
जिला कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि आठ लोग उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान बस हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल लेने के लिए अस्पताल आ सकते हैं।
कांग्रेस नेताओं का आरोप- घटना के लिए शासन जिम्मेदार
कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल अस्पताल पहुंचकर घटना के लिए शासन को जिम्मेदार ठहराया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि उड़ीसा पासिंग की 30 साल पुरानी बस द्वारा कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए गांववालों को ले जाया जा रहा था जिसके कारण घटना हुई है।