भोपाल। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल से भाजपा का नाम हटाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।
इसे लेकर ही शनिवार की सुबह मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया जिसमे सिंधिया की प्रोफाइल बायो में लिखा है – केन्द्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार, जनसेवक, क्रिकेट प्रेमी। इसके बाद उनके ऑफिस अकाउंट का हैंडल लिखा है।
इस बदलाव को लेकर कांग्रेस ने सिंधिया पर तंज कसते हुए मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रोफाइल से ट्वीट किया जिसमे लिखा कि “उसूलो पर आंच फिर आ रही है।”
उसूलों पर आंच फिर आ रही है :
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया ट्विटर से भाजपा का नाम …! pic.twitter.com/anJxulQ5GY
— MP Youth Congress (@IYCMadhya) May 20, 2023
बता दें कि इससे पहले भी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर बायो को 2020 में भी बदला गया था, जिसके बाद कांग्रेस ने इसको बड़े मुद्दे के तौर पर उठाया था और सोशल मीडिया पर ट्रोल करना चालू कर दिया था।
हालांकि, सिंधिया समर्थकों द्वारा भी लगातार इसका जवाब दिया जा रहा था, लेकिन अंततः सिंधिया ने एक ट्वीट कर पूरी तरह से इस पर विराम लगा दिया। उन्होंने ट्वीट कर इसे झूठ बताया था और लिखा था – दुखद: झूठी खबर सच से ज्यादा तेज चलती है।
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने दावा किया था कि जबलपुर के नेता एवं पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पर लगाए गए आरोप, असल में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उन पर किया गया हमला है।
राकेश सिंह यादव का दावा है कि इस हमले में विष्णु दत्त शर्मा को नुकसान पहुंचा है और उनकी छवि प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि विष्णु दत्त शर्मा को ज्योतिरादित्य सिंधिया इसलिए पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें डर है कि टिकट वितरण के दौरान शर्मा उनके रास्ते का रोड़ा बनेंगे।
यादव ने यह भी दावा किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया चाहते हैं कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया जाए। यही कारण है कि पिछले दिनों उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की एक खास रणनीति के तहत तारीफ की क्योंकि उन्हें मालूम है कि जेपी नड्डा से काम नहीं चलेगा।