इंदौर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यदि प्रशासन और नागरिकों की ओर से गंभीर कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है और संभव है कि हालात पहले की तरह हो जाएं। इस स्थिति से बचने के लिए जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है।
पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने कई बैठकें की हैं। इन बैठकों में नई व्यवस्था बनाने पर विचार किया जा रहा है।
आने वाले दिनों में ही प्रशासन कुछ नए कदम उठा सकता है। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस बारे में मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना के गंभीर मरीज़ आ रहे हैं ऐसे में उनका इलाज घर में नहीं बल्कि अस्पतालों में होना चाहिए।
इंदौर कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल लोगों के आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। वहीं उन्होंने अगले एक-दो दिनों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नए नियम बनाने की बात कही है। इसके तहत आने धार्मिक और वैवाहिक कार्यक्रमों को भी विनयमित किया जाएगा यानि इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नए नियम बनाए जाएंगे।
■अभी सीरियस पेशेंट ज्यादा आ रहे हैं कोरोना मरीज -होम क्वॉरेंटाइन होने के बजाय हॉस्पिटल में इलाज कराएं @IndoreCollector @JansamparkMP @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/1JogxoVY3r
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) November 21, 2020
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले हफ़्ते तक जहां इंदौर में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में नज़र आ रहा था वहीं अब मरीज़ों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। शुरुआती महीनों की तरह शहर एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा है। यहां शुक्रवार को 492 नए संक्रमित मिले थे यह संख्या पिछले दिनों के मुकाबले काफी अधिक थी।