पांचवी व आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम में प्रदेश में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहा नरसिंहपुर


राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा राजधानी भोपाल स्थित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में नरसिंहपुर जिला प्रदेश के उन दस जिलों में सबसे अव्वल है जहां परीक्षा परिणाम बेहतर हैं।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
school exams

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम सोमवार 15 मई को दोपहर स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषित कर दिए। पांचवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में नरसिंहपुर जिला पहले और आठवीं बोर्ड में दूसरे स्थान पर है।

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा राजधानी भोपाल स्थित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में नरसिंहपुर जिला प्रदेश के उन दस जिलों में सबसे अव्वल है जहां परीक्षा परिणाम बेहतर हैं।

करीब 17 वर्ष बाद राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा ली गई दोनों बोर्ड परीक्षाओं में केंद्र ने टॉप 10 जिले घोषित किए हैं। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा में नरसिंहपुर जिला कक्षा पांचवी में सबसे आगे है।

mp 5th exam results

यहां 98.4% बच्चे सफल हुए जबकि दूसरे नंबर पर बड़वानी जिला रहा, जहां 91.7 फ़ीसदी बच्चे पास हुए। ए प्लस और ए ग्रेड में नरसिंहपुर में 27.5% बच्चे आगे आए जबकि आठवीं बोर्ड में डिंडोरी जिला पूरे प्रदेश में सबसे आगे रहा, जहां 95.5% बच्चे उत्तीर्ण रहे जबकि नरसिंहपुर दूसरे स्थान पर रहा।

नरसिंहपुर में 95.4% बच्चे सफल हुए हैं जबकि यहां ए प्लस व ए ग्रेड में आने वाले बच्चों का प्रतिशत 45.5% फीसदी रहा। आठवीं बोर्ड में ग्रेड के मामले में नरसिंहपुर जिला प्रदेश में सबसे अव्वल है जबकि टॉप टेन के अंतिम पायदान पर ग्वालियर रहा जहां ए प्लस या ए ग्रेड के बच्चे 29.4 फीसदी रहे।

mp 8th exam results

प्रदेश में 24 लाख 69 हज़ार परीक्षार्थी हुए शामिल –

दोनों बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश में 24 लाख 69 हज़ार 300 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षाएं प्रदेश के 12 हज़ार 364 परीक्षा केंद्रों में हुई। बोर्ड परीक्षाओं में करीब एक लाख 13 हज़ार 422 सरकारी व निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी रहे।

इनमें कक्षा 5वीं और 8वीं के सरकारी स्कूलों के 16 लाख 18 हजार 85 परीक्षार्थी व निजी स्कूलों के 8 लाख 51 हज़ार 228 परीक्षार्थी रहे।

पांचवीं बोर्ड में बैठने वालों की संख्या 12 लाख 77 हज़ार –

प्रदेश में पांचवीं बोर्ड में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 12 लाख 77 हज़ार 694 रही जिसमें प्राइवेट स्कूलों के 4 लाख 59 हज़ार 934 छात्र-छात्राएं रहे, वहीं आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 11 लाख 91 हजार 619 है जिनमें प्राइवेट स्कूलों के 3 लाख 91 हज़ार 294 छात्र शामिल हुए।

जिले में 34 हज़ार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दी दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं –

नरसिंहपुर जिले से 34 हज़ार 76 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें पांचवीं बोर्ड के 17 हज़ार 90 परीक्षार्थी जबकि आठवीं बोर्ड के 16 हजार 986 परीक्षार्थी हैं। इन छात्र-छात्राओं में सरकारी स्कूलों के 21 हज़ार 877 छात्र जबकि प्राइवेट स्कूलों के 12 हज़ार 199 छात्र रहे।

सरकारी स्कूलों के 10 हजार 420 परीक्षार्थी पांचवी के जबकि आठवीं के परीक्षार्थियों की संख्या 11 हज़ार 457 रही। प्राइवेट स्कूलों के पांचवीं बोर्ड के 6670 तथा आठवीं के 5329 परीक्षार्थी रहे।



Related