प्रदेश कांग्रेस प्रवक्‍ता केके मिश्रा ने लगाए आरोप तो पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने बताया दिमाग से पैदल


फायर ब्रांड नेता समझी जाने वाली रंजना बघेल ने अपने ऊपर लगे आरोप के जवाब में कहा कि मिश्रा अपराधी-दुष्कर्मी को साथ लेकर कर रहे बयानबाजी।
भोपाल में कांग्रेस प्रवक्‍ता केके मिश्रा ने पूर्व मंत्री रंजना बघेल पर लगाए थे सामाजिक कार्यकर्ता को पिटवाने के आरोप।


DeshGaon
राजनीति Published On :
ranjana baghel mp minister

धार। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद धार जिले की राजनीति‍ में सनसनी फैल गई थी। इस सनसनी की असल वजह दो साल पुराना वह वीडियो था, जिसे कांग्रेस प्रवक्‍ता ने मीडिया के सामने रखा था।

इस वीडियो के सामने आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर चल रहा था, लेकिन अब इन आरोपों पर पहली बार भाजपा की कद्दावर नेत्री व पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने चुप्‍पी तोड़ते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कहे जाने वाले राजू पंवार पर हमला बोला है।

पूर्व मंत्री बघेल ने कहा कि पंवार खुद अपराधी है और उस पर दुष्‍कर्म का केस दर्ज है। इस तरह के दुष्‍कर्मी के पक्ष में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा बयान दे रहे हैं।

दरअसल बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस प्रवक्‍ता केके मिश्रा ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामाजिक कार्यकर्ता राजू पंवार को पिटवाने और अवैध शराब के कारोबार को संरक्षण देने का आरोप पूर्व मंत्री रंजना बघेल पर लगाया था।

इस पर पूर्व मंत्री बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरा इस प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है। उन्‍होंने कहा कि राजू पंवार अपराधी और दुष्‍कर्मी है। उन्‍होंने मिश्रा को लेकर कहा कि ये तो बिना दिमाग के पैदल लोग हैं जो दो-दो साल पुराने वीडियो लेकर बयानबाजी कर रहे हैं।

दो साल पुरानी घटना –

पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने कहा कि यह जो घटना है वह दो साल पुरानी है। 13 जनवरी 2022 को बंजारा समाज ने मिलकर मारपीट की, इसमें मेरा कोई रोल नहीं है। राजू पंवार ने मुझे शराब बिकवाने की बात कही। मेरे संरक्षण की बात कही। यह पूरी तरह से निराधार है।

उन्होंने कहा कि 26 फरवरी 2021 को ग्राम निगरनी के बंजारा समाज के लोगों ने आबकारी विभाग को आवेदन देकर अवैध रूप से बिक रही शराब पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था ताकि शराब के कारण देव स्‍थल शिवा बाबा पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो और न ही विवाद की स्थिति बने।

इस कारण आबकारी विभाग को अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया गया था और इसलिए मेरे द्वारा फोन भी लगाया गया था। मंत्री बघेल ने कहा कांग्रेस प्रवक्‍ता मिश्रा को पता नहीं है, वे तो बिना दिमाग के पैदल आदमी हैं। इनको सिर्फ राजनीतिक द्वेषता निकालना है। एक-एक दो-दो साल पुराने केस निकालकर बयानबाजी करने का काम करते हैं।

राजू पंवार समाजसेवी कैसे –

पूर्व मंत्री बघेल ने कहा राजू पंवार समा‍जसेवी कैसे हो सकता है। राजू पवार तो दुष्‍कर्मी है। दुष्‍कर्मी को लेकर कांग्रेस नेता मिश्रा मेरे खिलाफ बयान दिलवा रहे हैं। पंवार पर मारपीट के केस दर्ज हैं। महिलाओं के खिलाफ संगीन अपराध जैसे दुष्‍कर्म के केस दर्ज हैं।

निगरनी में मौजूद शिवा बाबा पूजन स्‍थल लोगों की आस्‍था का केंद्र है। वहां पर ट्राइबल के लोग दूर-दूर से आते हैं। इस स्‍थल को लेकर राजू पंवार बार-बार शिकायत करते हैं और व्‍यावधान उत्‍पन्‍न करते हैं इसलिए बंजारा समाज के लोगों ने पंवार के साथ मारपीट की थी। ऐसे दुष्‍कर्मी लोगों को साथ लेकर केके मिश्रा बयानबाजी करवा रहे हैं।

यह है मामला –

गत 26 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्‍ता केके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री रंजना बघेल पर आरोप लगाए थे। इसमें मनावर के निगरनी के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजू पंवार पर बेरहमी से जानलेवा हमला करवाने के आरोप लगाए थे।

हमले के बाद पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने की भी बात कही। इस मामले में कांग्रेस ने हमले का वीडियो के साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सार्वजनिक की जिसमें पूर्व मंत्री द्वारा अपने गुर्गों से पिटवाने का आरोप लगाया गया था।



Related