CG में छुई खुदाई के दौरान मिट्‌टी धंसी, 4 लोगों की मौत व अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका

DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
cg chui khudai hadsa

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में खड़गवा थाना क्षेत्र के तहत लोहरिया नदी के पास छुई खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई जिसमें दबकर चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बंजारीडांड मौहारी पारा के लोहरिया नदी में मजदूर छुई मिट्‌टी की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्‌टी का बड़ा हिस्सा नीचे धंस गया।

बताया जा रहा है कि हादसा शाम 6 बजे के आस-पास हुआ है और मिट्टी के अंदर और भी लोग फंसे हो सकते हैं। फिलहाल जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

ambika singhdeo

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव भी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

उधर, घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है और मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।

मृतकों की सूची –

  • पूजा, पिता रन सिंह गोंड निवासी पोंटेडांड
  • रामसुंदर पिता रामदास, निवासी पोंटेडांड
  • मनमति पति शिवकुमार गोंड निवासी गड़तर
  • मीरा बाई पति अमर सिंह निवासी गड़तर

बता दें कि अभी पांच माह पहले बस्तर जिले में स्थित एक छुई खदान धंसने से वहां काम कर रहे 6 मजदूरों की दबने से मौत हो गई थी। मृतकों में 5 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल थे। दो घायलों में एक 14 साल की लड़की भी शामिल थी।



Related