इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर ट्रॉले में घुसी कार, हादसे में कांग्रेस पार्षद सहित तीन की मौत


मौत का मार्ग बना इंदौर-अहमदाबाद रोड, एक सप्ताह में दूसरी बड़ी घटना, भोपावर चौकड़ी के समीप हुआ हादसा, ट्रॉला चालक मौके से फरार।


DeshGaon
धार Published On :
road accident dhar

धार। इंदौर-अहमदाबाद सड़क मार्ग मौत का फोरलेन बनता जा रहा है। भेरू चौकी पर चार किसानों की सड़क हादसे में मौत को एक सप्ताह का समय ही हुआ था कि बीती रात फिर भोपावर चौकड़ी पर तीन युवकों की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सरदारपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेस के पार्षद प्रथम गोपाल गर्ग 27 वर्ष अपने साथी संदीप शंकरलाल राठौड़ उम्र 28 निवासी राजगढ़ व अक्षय-अतुल त्रिवेदी उम्र 27 वर्ष निवासी सरदारपुर स्विफ्ट कार एमपी11सीसी2760 से धार से सरदारपुर आ रहे थे।

भोपावर चौकड़ी पर ट्रॉला क्रमांक यूपी78एफएन1865 में पीछे से उनकी कार घुस गई। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रॉले के पिछले पहिये तक जा पहुंचा। हादसे मे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

वाहनों को अलग कर निकाला जा सका शव –

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी रामसिंह मेड़ा एवं सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

वाहनों को अलग कर शवों को बाहर निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके से ट्रॉला चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रॉले को जब्त कर शुरुआती जांच आरंभ कर दी है।

बता दें कि पिछले सोमवार की रात भी इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर भेरू चौकी के निकट सड़क पर बिखरे गेहूं को समेट रहे चार किसानों को तेज रफ्तार आयशर वाहन ने चपेट मे ले लिया था जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे को अभी एक सप्ताह ही हुआ था कि फिर तीन लोगों की मौत हो गई। वैसे पूरे फोरलेन पर कई खामियां हैं, लेकिन टोल कंपनी हादसे के बाद भी लापरवाह बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही सरदारपुर नगर मे सन्नाटा छा गया। जिस किसी ने भी घटना के बारे में सुना, वह स्तब्ध रह गया। नगर मे शोक का माहौल होने के कारण नगर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए थे।



Related