वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाईकर्मी जनसुनवाई में पहुंचे, काम बंद करने की दी चेतावनी


जनसुनवाई में पहुंचे सफाईकर्मियों ने कहा- पैसे उधार लेकर चला रहे परिवार, बैंक लोन की किश्‍तें भी हो गई बाउंस। नगरपालिका के सफाईकर्मियों को 4 माह से तो आउटसोर्स कर्मचारियों को 9 माह से नहीं मिला वेतन।


DeshGaon
धार Published On :
sweeper memorandum to collector

धार। महंगाई के इस जमाने में हर माह वेतन नहीं मिले तो घर-परिवार की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा नगरपालिका के कर्मचारियों की स्थिति को देखते हुए लगाया जा सकता है।

नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को 4 माह तो आउटसोर्स के कर्मचारियों को 9 माह से वेतन नहीं मिला है जिससे उनकी आर्थिक की स्थिति बिगड़ गई है।

मंगलवार की दोपहर सफाई कर्मचारी एकजुट होकर कलेक्‍टर प्रियंक मिश्रा की जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्‍टर को एक आवेदन सौंपकर वेतन की समस्‍या से अवगत कराया।

पैसे उधार लेकर चला रहे परिवार –

आवेदन में सफाई कर्मचारियों ने बताया कि महीनों से वेतन नहीं मिलने से घर की आर्थिक स्‍थिति बिगड़ गई है। लोगों से पैसे उधार लेकर परिवार चलाना पड़ रहा है। बच्‍चों की फीस और भरण पोषण में दिक्‍कतें आ रही हैं। नगरपालिका में अधिकारियों से बात करने पर वह कई महीनों से टाल रहे हैं।

बैंक लोन की किश्‍तें भी हो गई बाउंस –

सफाईकर्मियों ने कलेक्‍टर को बताया कि कुछ सदस्‍यों ने बैंक से लोन भी लिया है। वेतन नहीं मिलने से लोन की कई किश्‍तें भी बाउंस हो गई हैं। आने वाले दिनों में ईद का त्‍योहार भी है। ऐसे में बिना वेतन के त्‍यौहार मनाना भी मुश्‍किल होगा। वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी काम बंद करने की भी बात कर रहे हैं।

सफाई व्‍यवस्‍था पर पड़ेगा असर –

धार नगरपालिका में करीब 300 से 350 सफाई कर्मचारियों पर शहर की सफाई व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी है और आगामी दिनों में सर्वेक्षण भी होना है। ऐसे में सफाई कर्मचारियों के काम बंद करने से शहर की सफाई व्‍यवस्‍था बिगड़ सकती है।



Related