राजगढ़: बाबू ने कार्यालय की खिड़की में थूका गुटखा, कलेक्टर ने वसूला 200 रुपये जुर्माना!


कलेक्टर ने विजयलक्ष्मी चौहान को दो वर्ष रिटायमेंट के बाद की पेंशन न मिलने की शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होंने पेंशन शाखा से फाइल मंगाकर देखी। कलेक्टर ने ट्रेजरी ऑफिसर से बात कर पेंशन प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए।


DeshGaon
भोपाल Updated On :
बाबू यूनुस कुरैशी पर जुर्माने की रशीद बनवाते कलेक्टर नीरज कुमार सिंह।


राजगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को अक्सर गुटखा खाने व कार्यालय की खिड़की से थूंकना महंगा पड़ गया। बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान बाबू युनुस कुरैशी की बेंच के पीछे खिड़की पर थूका गया गुटखा देखा तो कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बाबू युनुस पर 200 रुपये का जुर्माना लगाते हुए यह राशि वसूल की और कहा कि कार्यालय की स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है।

दोनों बाबूओं में से पान कौन खाता है?

निरीक्षण के दौरान राज्य बीमारी सहायता निधि शाखा का कार्य देख रहे बाबू यूनुस कुरैशी से फाइलों के संबंध में जानकारी ली। यूनुस कुरैशी जब कम्प्यूटर में फाइलों की सूची खोज रहे थे, इसी दौरान कलेक्टर को खिड़की पर पान गुटका थूकने की गंदगी दिखी। कलेक्टर ने पूछा कि आप दोनों बाबुओं में से पान कौन खाता है? जब बाबू ने बताया कि वही गुटखा खाते हैं। तो कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए सीएमएचओ से रशीद कट्टा मंगवाया और कुरैशी पर 200 रुपये का जुर्माना लगाकर रसीद कटवाई व वसूली की।

कलेक्टर ने कहा कि सभी का फर्ज है कि अपने आसपास स्वच्छता रखें, यह सबकी जिम्मेदारी है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण, स्वच्छता, फाइलों का रख रखाव, अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्यो आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. एस. यदु को कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चत करने के लिए पाबंद करने जरूरत के मुताबिक स्टॉफ रखकर अन्य स्टॉफ को कार्य पर अन्यत्र स्थापित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विजयलक्ष्मी चौहान को दो वर्ष रिटायमेंट के बाद की पेंशन न मिलने की शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होंने पेंशन शाखा से फाइल मंगाकर देखी। कलेक्टर ने ट्रेजरी ऑफिसर से बात कर पेंशन प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए।



Related