भोपाल। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते चौबीस घंटों में देश में कोरोना के 5,357 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 32,814 हो चुकी है और संक्रमण की दर बढ़कर 3.39 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। इसके बाद राज्यों ने अपने नागरिकों के लिए भी एडवायजरी जारी करना शुरु कर दिया है। सबसे पहले केरल राज्य में इसके प्रति सक्रियता दिखाई दे रही है। जहां र्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। यहां राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज कोरोना से बचाव के लिए कई कदम उठा रहीं हैं।
देश भर में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक वर्चुअल बैठक में उनसे परीक्षण बढ़ाने, इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के मामलों की निगरानी करने और उभरते हॉटस्पॉट की पहचान करने और अस्पताल की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से अगले दो दिनों में तैयारियों की समीक्षा करने और 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल करने को कहा। इसके अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं।
वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां भी कोरोना लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को प्रदेश भर में 490 सैंपलों की जांच में 32 नए संक्रमित मिले हैं। यहां संक्रमण की दर साढ़े छह प्रतिशत पाई गई है। यहां ज्यादा संक्रमित इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में मिल रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 16 और इंदौर में 7 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 200 के पार हो चुका है। वहीं भोपाल में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 113 हो चुकी है।