भोपाल। प्रदेश में पेपर लीक होना शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है और इस बार छोटी कक्षाओं के पर्चे भी लीक होने की आशंका है यही वजह है कि शिक्षा विभाग ने आठवीं कक्षा का संस्कृत का पेपर दोबारा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह पेपर शनिवार 1 अप्रैल को आयोजित किया गया था।
इसके अलावा दोनों कक्षाओं का 3 अप्रैल को होने वाला गणित और दिव्यांग विद्यार्थियों का संगीत का पेपर भी फिलहाल रद्द कर दिया गया है। संस्कृत का पेपर रद्द किए जाने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं इनमें से एक पेपर लीक भी है हालांकि इस दावे की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है।
कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा के 1 अप्रैल को संपन्न संस्कृत विषय की परीक्षा निरस्त
➡️ छात्रहित में लिया निर्णय
➡️ परीक्षा की नवीन तिथि शीघ्र की जाएगी जारी#JansamparkMP pic.twitter.com/hgrO5KVo95— School Education Department, MP (@schooledump) April 2, 2023
संस्कृत का पेपर अब प्रदेश में करीब 11.50 लाख विद्यार्थियों को दोबारा देना होगा। वहीं सोमवार को होने वाला पेपर महावीर जयंती का अवकाश होने के कारण रद्द किया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि इन परीक्षाओं की आगामी तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।
कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा के 1 अप्रैल को संपन्न संस्कृत विषय की परीक्षा निरस्त
➡️ छात्रहित में लिया निर्णय
➡️ परीक्षा की नवीन तिथि शीघ्र की जाएगी जारी#JansamparkMP pic.twitter.com/hgrO5KVo95— School Education Department, MP (@schooledump) April 2, 2023
टाइम टेबल के अनुसार 3 अप्रैल को होने वाले पांचवी, आठवीं के गणित के पेपर को लेकर पहले भी भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। राज्य शिक्षा केंद्र ने 29 मार्च को जारी एक सर्कुलर में कहा था कि 3 अप्रैल को परीक्षा यथावत रहेगी ,इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके बाद फिर 2 अप्रैल को नया परिपत्र जारी कर यह घोषित कर दिया गया है कि अब यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा आगामी घोषित तिथि में ली जाएगी। आठवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए संस्कृत और गणित विषय की परीक्षा परेशानी का सबब बन गई है। विद्यार्थी और उनके अभिभावक इस बदलाव से परेशान हैं उनके मुताबिक दोबारा पेपर देना अभी काफी दबाव भरा होता है।