धार। मनावर पुलिस को क्षेत्र से ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल चुराने वालें आदतन बदमाशों को पकडने में सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किया गया ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है।
आरोपी चोरी किए गए वाहनों को कम कीमत में दूसरों को बेच देते थे। गिरफ्तार किए दोनों आरोपी पूर्व में हुई चोरी की वारदातों में भी फरार चल रहे थे।
जानकारी के अनुसार सेमल्दा में लोकेन्द्र पंवार के सोनालिका कम्पनी के ट्रैक्टर क्रंमाक MP11AD3669 एव डबल व्हील वाली ट्रॉली को ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने तलाईपुरा करोली से 15 मार्च की रात अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए थे।
मनावर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 379 भादवि में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी। दूसरी घटना 18 मार्च को हुई जिसमें मनावर के तिलक नगर निवासी रविदत्त पिता राजेंद्र की मोटरसाइकिल क्रमांक MP11MS4977 को बस स्टैंड से अज्ञात बदमश चुराकर ले गए थे, जिसमें मनावर पुलिस ने चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।
क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की घटना और उनपर अंकुश लगाने के लिए धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। एडीशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन और एसडीओपी धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना निरीक्षक नीरज बिरथरे ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को क्षेत्र में सक्रिय किया।
मुखबिर की सूचना पर मनावर पुलिस ने बड़वानी के अंजड़ से इमरान पिता जुम्मा मसुरी निवासी हड़की बयड़ी गुलाटा रोड अंजड़ जिला बड़वानी और विश्राम पिता सखाराम चौहान निवासी छोटा बड़दा बसावट अंजड़ जिला बड़वानी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं चोरी गए ट्रैक्टर व ट्रॉली व एक अन्य प्रकरण में चोरी गई एक मोटर साइकिल बरामद की। इमरान मसुरी पर जिले के बाग और नौगांव थाना सहित महाराष्ट्र के धुलिया में भी चोरी के प्रकरण दर्ज हैं जिसमें वह फरार चल रहा था।
सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनावर कार्यवाहक निरीक्षक नीरज बिरथरे, उनि नीरज कोचले, जितेन्द्र बघेल, राहुल चौहान, सउनि निसार मकरानी, राजेश हाडा, प्रआर बाबसिंह कामलिया, राहल बांगर, राघवेन्द्र परमार, लखन निंगवाल, ललित कुमरावत व साइबर सेल धार सर्वेश सिंह सोलंकी, प्रशांत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।