फसल नुकसानी का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगी कांग्रेस


पीसीसी की ओर से कांग्रेसी नेताओं को एक आदेश जारी किया गया है।


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिससे किसानों का खासा नुकसान हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने किसानों को नुकसानी पर प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपये राहत देने की घोषणा की है। हालांकि किसानों के मुताबिक नुकसान इससे कहीं ज्यादा हुआ है। किसानों के मुताबिक अभी कई स्थानों पर सर्वे शुरु भी नहीं हुआ है। ऐसे में अब कांग्रेस भी इस मौके पर मैदान पर उतर चुकी है।

इसे लेकर अब कांग्रेसी नेताओं को भी खेतों में जाकर नुकसानी देखने के लिए कहा है। विपक्ष इसे अपनी ओर से एक सर्वे कह रहा है जो सरकार को किसानों की जमीनी सच्चाई बताएगा। प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी किया गया है। इसमें कांग्रेस नेताओं को सभी जिले के समन्वय समिति और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ फसलों के निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। ये सभी नेता किसानों से मिलकर उनके अनुभव भी जानेंगे और इस बारे में एक रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करेंगे।

संगठन प्रभारी राजीव सिंह की ओर से सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों को लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि, ‘विगत दिनों बैमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अन्नदाता किसान प्राकृतिक आपदा की गंभीर मार से पीड़ित हैं। किसान भाईयों की बड़े पैमाने पर रबी की गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसो, अलसी और धनिया की फसल खराब हुई है। अन्नदाता किसान को इस विपदा के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार उनकी सुध तक नहीं ले रही है।’

पत्र में आगे लिखा गया है कि, ‘प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार आप शीघ्र ही अपने जिले के समन्वय समिति और वरिष्ठ नेताओं के साथ क्षतिग्रस्त फसलों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर पीड़ित किसान भाइयों की हुई बर्बाद फसल एवं उनके नुकसान के संबंध में अपनी विस्तृत रिपोर्ट पीसीसी को प्रेषित करें।’

 



Related