कमलनाथ की घोषणा: महिलाओं को 500 रु में गैस सिलेंडर और 1500 महीने देगी कांग्रेस सरकार


नरसिंहपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की घोषणा


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :

नरसिंहपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को नरसिंहपुर में थे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान घोषणाओं के नशे में हैं वह अब तक बीस हजार से ज्यादा घोषणाएं कर चुके हैं।

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 15 सौ रुपये देंगे और राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तरह 500 रु में गैस सिलेंडर भी देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को नरसिंहपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया जहां उन्होंने कहा कि मैं आज घोषणा करता हूं कि प्रदेश में उनकी सरकार आई तो 500 रु में गैस सिलेंडर देंगे और हर महीने महिलाओं को 15 सौ रुपये उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहना के तहत हजार रुपये देने की घोषणा मात्र एक चुनावी स्टंट है जब तक प्रक्रिया होगी, वह राशि देंगे तब तक चुनाव आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिल रहा है और मुख्यमंत्री 1000 रुपये प्रतिमाह देने की बात कह रहे हैं। यह तो छल कपट की बात है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में भाजपा के द्वारा उन्हें घेरने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते दिवस छिंदवाड़ा पहुंचे तो उन्होंने वहां लोगों से कहा कि वह कमलनाथ की राजनीति को गाड़ना चाहते हैं पर मैं यह बात नहीं करूंगा, मैं किसानों के साथ अन्याय, बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार को गाड़ना चाहता हूं l

कहां गए इन्वेस्टर समिट के 30 लाख करोड़ – 

मध्यप्रदेश में बेरोजगारी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा छह इन्वेस्टर्स समिट किए गए जिसमें 30 लाख करोड रुपये की निवेश आने की बात कही गई, लेकिन यह पैसा गया कहां? यह प्रश्न चिन्ह आज भी है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश व सरकार में इन्वेस्टर्स का विश्वास नहीं होगा तब तक निवेश नहीं आएगा।

पहले आप 18 साल का दो हिसाब, मैं 15 महीने का दूंगा – 

उन्होंने शिवराज पर फिर तंज कसा कि वह मुझसे 15 महीने का हिसाब मांग रहे हैं जबकि मेरे 40 साल के राजनीतिक जीवन में कभी कहीं उंगली नहीं उठी। मैं फिर भी उनसे कहता हूं कि पहले आप 18 साल का हिसाब दें फिर मैं 15 महीने का हिसाब दूंगा।

मनोरंजन चैनल देखने वाले जिताते-हराते हैं – 

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में चुनावी हार जीत के सवाल पर कहा कि अब कुछ वर्षों में प्रदेश और देश की राजनीति में काफी बदलाव आया है। अब हारने-जीतने के कई कारण हैं। उन्होंने मीडिया पर भी तंज कसा कि जनता मीडिया के बारे में भी अब जानने-समझने लगी है। आप सोचते हैं कि मीडिया जो दिखाएगा उससे चुनाव में जीत-हार होगी तो यह भूल जाइए। अब जो मनोरंजन के चैनल देखते हैं वहीं चुनाव हराते-जिताते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की 70% अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। आज हालात यह है कि किसानों को उनके अनाज के दाम नहीं मिल रहे हैं। किसानों को अनाज ,सब्जियों के दाम नहीं मिल रहे, मालवा में एक रुपये किलो लहसुन बिक रहा है। गेहूं का सही मूल्य नहीं है। मैं यह नहीं कहता कि कांग्रेस का साथ दो, मैं तो कहूंगा कि सच्चाई का साथ दो। सच्चाई का साथ दोगे तो प्रदेश की स्थिति सुधर जाएगी।



Related