जवाब देने के लिए संसद पहुंचे राहुल गांधी और डेढ़ मिनिट में स्थगित कर दी गई कार्यवाही


” हमारी सरकार विपक्ष के किसी भी विचार पर सदन में चर्चा की इजाजत नहीं देती।”


DeshGaon
राजनीति Published On :

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को संसद पहुंचे और उन्होंने लंदन में दिए गए अपने बयान को लेकर हो रहे विवाद पर बात की। उनके बयान को लेकर हो रहे विवाद के कारण संसद में उनके संबोधन के दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद कार्रवाई स्थगित कर दी गई। इस संबंध में बात करते हुए राहुल ने कहा कि संसद में बोलना मेरा अधिकार, उम्मीद है, कल बोलने देंगे।

राहुल गांधी ने कहा, ” हमारी सरकार विपक्ष के किसी भी विचार पर सदन में चर्चा की इजाजत नहीं देती। कई बार मैं संसद में बोलने को खड़ा हुआ तो मेरा माइक बंद कर दिया गया। ये वो भारत नहीं है जिसके हम सब आदी हैं।”

राहुल ने कहा, ” आज मैंने स्पीकर से कहा कि मैं संसद में अपनी बात रखना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाया है तो मुझे भी सफाई देने का हक है। आज मेरे आने के एक मिनट के अंदर हाउस एडजर्न हो गया। उम्मीद है मुझे कल बोलने दें।”

उन्होंने कहा, ” मैंने जो पीएम और अडानी जी के बारे में जो बोला इसे पूरा एक्सपंज कर दिया। ये पूरा डायवर्सनरी टैक्टिस है। मुझे शक है कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा। मैं एक सांसद हूं, मेरी पहली ज़िम्मेदारी, संसद में बोलने की है।”

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों लंदन में केंद्र सरकार के रवैया की जमकर आलोचना की थी और कहा था कि संसद में उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। उन्होंने मोदी और अडानी के संबंधों को लेकर बात की थी।

 

 



Related