भोपाल। अहमदाबाद में गुरुवार से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच शुरु हो रहा है। यह मैच खास है क्योंकि पहले ही दिन दोनों देशों को पीएम मैच को देखने के लिए पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज़ का स्वागत किया। यह मैच अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। यहां दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक खास रथ में स्टेडियम को देखा।
अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट हो रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बनीस पहुंचे हैं। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है जो पहले मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था।#NarendraModiStadium #BorderGavaskarTrophy2023 pic.twitter.com/YNXtrsmdiO
— Deshgaon (@DeshgaonNews) March 9, 2023
इंदौर में पिछला टेस्ट हारने के बाद भी चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत 2-1 से आगे है। आखिरी मैच आज से खेला जा रहा है। मैच से पहले पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपनी अपनी टीम के कप्तानों को मैच से पहले उनकी कैप पहनाई। पीएम मोदी के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मैच देखने पहुंचे। इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी स्टेडियम से राजभवन जाएंगे। यहां से वे दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज देख रहे हैं। उन्होंने मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ से मुलाकात की। pic.twitter.com/jEiETEVw2f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
,