धार। मांडू में गाड़ी दरवाजा क्षेत्र में सुबह के समय मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में करीब 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से मांडू और नालछा के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र और गंभीर घायलों को धार जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
हादसे में दो बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मजदूर नीलकंठेश्वर से बगड़ी मजदूरी करने जा रहे थे तभी मांडू के गाड़ी दरवाजा क्षेत्र में घुमावदार मोड़ पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।
जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में करीब 50 से अधिक मजदूर सवार थे, सभी मजदूर मांडू के नीलकंठेश्वर से बगड़ी मजदूरी करने जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी दरवाजा क्षेत्र में घुमावदार रोड पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।
सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से हादसे के घायलों को मांडू और नालछा के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भिजवाया जहां से गंभीर घायलों को धार जिला अस्पताल में रैफर किया गया है जहां सभी का उपचार जारी है।
वाहन में क्षमता से अधिक मजदूरों से भरी हुई थी। इन मजदूरों में बाल मजदूरी भी देखने को मिली है।
घटना में गंभीर घायलों में संगीता पिता करण 15 वर्ष, अनु पिता करन 12 वर्ष, जागृति गोविंद 16, बबली, पप्पू 10, सविता कमल 3, अनीता राजेश 15, रंगू करंन 13, सुनीता मुकेश 11, रूपा संतोष 17, काली संतोष 15, सचिन संतोष 12, लक्ष्मी मुकेश 10, छोटी मोतीलाल 10, अंजली मुकेश 16, भागीरथ मुकेश 12, जया गोविंद 12, अर्जुन मांगीलाल 12 शामिल हैं।
ये मजदूर हुए घायल –
पपीता चुन्नीलाल 18, सपना धन सिंह 18, राधा संतोष 40, रंजू मान सिंह 35, भूरी भेरू सिंह 35, अंजलि मुकेश 16, सुकमा रामलाल 60, वर्षीय मजदूर शामिल थे।
मांडू से पिकअप वाहन में मजदूर मजदूरी करने बगड़ी की ओर जा रहे थे, रास्ते में गाड़ी दरवाजा क्षेत्र में घुमावदार मोड़ पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मांडू और नालछा के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भिजवाया गया है। मामले में कार्रवाई जारी है – रवि वास्के, थाना प्रभारी, मांडू