नागालैंड और मेघालय में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान, एक-एक सीट पर नहीं होगी वोटिंग


देश के पूर्वी राज्यों नागालैंड और मेघालय में सोमवार को विधानसभा के लिए मतदान डाले जाएंगे। दोनों राज्यों में मतदान सोमवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
Nagaland-Meghalaya-Election

नई दिल्ली। देश के पूर्वी राज्यों नागालैंड और मेघालय में सोमवार को विधानसभा के लिए मतदान डाले जाएंगे। दोनों राज्यों में मतदान सोमवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा।

नागालैंड में 60 सीटों की विधानसभा में से 59 निवार्चन-क्षेत्रों के लिए 13 लाख से अधिक मतदाता 183 उम्मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे। भारतीय जनता पार्टी पहले ही एक सीट निर्विरोध जीत चुकी है।

मेघालय में 59 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के तीन हजार 419 मतदान केंद्रों पर सुचारु मतदान के लिए मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है।

नागालैंड में एक सीट पर बीजेपी की निर्विरोध जीत –

नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को चुनाव-सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों पर भेज दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी और अन्‍य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पिछले 48 घंटों में वोखा और मोकोकचुंग जिलों का दौरा किया।

राज्य में अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और भारत-म्यांमार सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। नागालैंड में अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से मात्र दो उम्मीदवार खड़े थे, जिसमें से एक कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में यहां से भाजपा उम्मीदवार कजेतो किनिमी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

मेघालय में एक सीट पर चुनाव स्थगित –

उधर मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव सभाओं के जरिये अपने पक्ष में वोट मांगे। 59 विधानसभा सीटों पर 36 महिलाओं सहित 369 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सोहियोंग विधानसभा सीट का चुनाव यूडीपी उम्मीदवार की मृत्यु के कारण स्थगित कर दिया गया है। लगभग एक हजार मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

नागालैंड में विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च और मेघालय में 15 मार्च को खत्म हो रहा है।



Related