नरसिंहपुर/करेली। नरसिंहपुर जिले में गुरुवार की रात लिंगा बायपास के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए।
बस पलटने के हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिसबल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रात 10.30 से 11 बजे के बीच करेली से करीब 10 किमी दूर पारुल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी17पी0286 हादसे का शिकार हुई। दुर्घटनाग्रस्त बस वैवाहिक कार्यक्रम से लोगों को लेकर सतधारा से बांसखेड़ा जा रही थी।
दुर्घटना में मृतकों के नाम कार्तिक गुर्जर (16 वर्ष), पहलवान सराठे (60 वर्ष) और उदयराम ठाकुर (55 वर्ष) हैं। ये तीनों बांसखेड़ा थाना सांईखेड़ा जिला नरसिंहपुर के निवासी हैं।
बताया जा रहा है कि घायलों में से छह की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल छह लोगों को नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घायलों के मुताबिक, बस बांसखेड़ा से वैवाहिक कार्यक्रम में जिले के सतधारा ले जाई गई थी, जहां से सभी वापस बांसखेड़ा लौट रहे थे कि करेली लिंगा बाईपास प्रिंस ढाबा के पास बस के चालक ने बस को उल्टी दिशा में दौड़ा दी। बस आगे जाकर डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।
35 यात्रियों से भरी बस जैसे ही पलटी तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। इसी दौरान करेली थाना को भी सूचना दी गई।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस के बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली भेजा।
करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि
बस साईंखेड़ा थाना क्षेत्र से बरमान सतधारा किसी कार्यक्रम में आई थी। कार्यक्रम से लौट कर ये लोग वापस जा रहे थे। बस के ड्राइवर ने बस को फोरलेन हाईवे पर रॉन्ग साइड में डाल दिया, जिससे डिवाइडर से बस टकरा गई और पलट गई। बस के पलटने से 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एक बालक की अस्पताल पहुंचकर मौत हो गई। बाकी घायलों को अस्पताल भेजा है, उनमें से 5 को जिला अस्पताल भेजा है। ड्राइवर की लापरवाही से घटना हुई है, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।