सिंगरौली में बारात लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, तीन की मौत


दुर्घटना में बरगवां के जोबगढ़ निवासी भाईलाल बियार, नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 4 निवासी अमरकेश बिंद व मानिक राम बियार की मौत हो गई।


DeshGaon
घर की बात Published On :
singrauli bus accident

सिंगरौली। बारात लेकर वापस आ रही बस गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे माड़ा थाना क्षेत्र में धरी गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

इस हादसे में तकरीबन 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें माड़ा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

जनकारी के मुताबिक, लंघाडोल से बारात लेकर जिला मुख्यालय में नवजीवन विहार जा रही तेज रफ्तार में प्रिया बस वाहन क्रमांक डीएल1पीडी0921 एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

इस दुर्घटना में बस सवार यात्रियों को गंभीर चोट आई। दुर्घटना में बरगवां के जोबगढ़ निवासी भाईलाल बियार, नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 4 निवासी अमरकेश बिंद व मानिक राम बियार की मौत हो गई। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया।

घायलों में शामिल नवजीवन विहार निवासी 23 वर्षीय बादल बियार, गहिलरा निवासी 26 वर्षीय लक्षमन साकेत पिता राम दुलारे, 14 वर्षीय श्रवण कुमार साकेत पिता पवन साकेत, 33 वर्षीय लालता प्रसा साकेत पिता राजेश साकेत, 45 वर्षीय कन्हैयालाल बियार पिता बाबूलाल, नवजीवन विहार सेक्टर 4 निवासी 40 वर्षीय हीरालाल बियार पिता कन्हैयालाल व 45 वर्षीय रामप्यारे पिता प्रेम सहित अन्य का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने मृतकों व घायलों के बारे में जानकारी ली और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।



Related