गांधी के बलिदान को नकारने वाली कविता पर बच्चे के पिता ने माफ़ी मांगी, भाजपा की विकास यात्रा के दौरान बच्चे ने पढ़ी थी कविता


पिता ने कहा बच्चे ने यूट्यूब से सीखी है यह कविता, जिस कविता पर लोगों को शर्म आई नेता उस पर ताली पीटते रहे।


DeshGaon
भोपाल Updated On :

भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा की विकास यात्रा जारी है। इस विकास यात्रा में तरह-तरह की तस्वीरें दिख रही हैं। इन्हीं में से एक तस्वीर पिछले दिनों आई जो बताती है कि देश में क्या चल रहा है और किस हद तक चल रहा है। पिछले दिनों पांच फरवरी को सिवनी में भाजपा की विकास यात्रा कार्यक्रम में एक बच्चे की कविता की खूब चर्चा हुई।

बच्चा जो अपनी कविता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान का मज़ाक उड़ा रहा है और भाजपा नेता इस बच्चे की कविता पर खूब तालियां पीट रहे हैं। लोगों को यह कविता नहीं अच्छी लगी और कई तरह की प्रतिक्रियां आईं।

अब बच्चे उसके पिता ने लोगों से माफी मांगी है। पिता का कहना है कि बच्चे ने यह कविता यूट्यूब पर देखी है और वे बच्चे के इस कविता पाठ के लिए माफी मांगते हैं।

बच्चे के शिक्षक पिता ने मीडिया से कहा, ‘मेरे बेटे ने जो कविता पढ़ी है मैं इसकी निंदा करता हूं। मैं खुद नहीं चाहता महात्मा गांधी जो हमारे राष्ट्रपिता हैं उनके विषय में कुछ ऐसा कहा जाए। ये हमें भी अशोभनीय लगता है।

शिक्षक पिता ने बताया कि उन्होंने बच्चे से पूछा कि ये कविता आपको किसने बताया तो उसने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ये उसने यूट्यूब से सीखा है। मैंने उसे समझाया कि महात्मा गांधी हमारे राष्ट्रपिता हैं। मैं अपने बेटे की ओर से क्षमाप्रार्थी हूं।’

बच्चे की यह कविता राष्ट्रपिता के लिए अपमानजनक थी, लेकिन मौके पर बैठे वयस्क भाजपा नेता इस कविता पाठ पर खूब तालियां बजा रहे थे। बच्चे के पिता के द्वारा माफी मांगने के बाद सवाल उठता है कि क्या वे लोग भी माफी मांगेंगे।



Related