धार नगरपालिका में स्‍वच्‍छता की बैठक पर फटकार के बाद कर्मचारी लामबंद, थाने में दिया आवेदन


धार नगरपालिका सीएमओ ने कहा – पिछले सर्वेक्षण में पिछड़े इसलिए थी बैठक, सभी कर्मचारी परिवार की तरह।
कर्मचारियों का कहना बैठक में की गई अभद्रता, कोतवाली में टीआई को दिया आवेदन।


DeshGaon
धार Published On :
dhar sweeper assosiation

धार। शहर में स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण का दौर शुरू हो चुका है। मार्च की शुरूआत में सर्वे होना है, इसलिए शहर में सफाई को लेकर कसावट की जा रही है। इसके लिए मंगलवार को नगरपालिका सीएमओ निशिकांत शुक्‍ला ने वार्ड प्रभारियों और सेक्‍टर ऑफिसर के साथ बैठक की।

इस बैठक में सफाई में कमजोर रहने वाले क्षेत्रों में सुधार करने के साथ-साथ सफाई दारोगाओं को फटकार लगाई गई। बैठक के बाद दूसरे दिन दोपहर में कर्मचारी बैठक में हुई किसी बात को लेकर लामबंद होकर पुरानी नगरपालिका में एकत्रित हो गए।

पुरानी नगरपालिका से कर्मचारी कोतवाली थाने पहुंचे और कोतवाली टीआई दीपक चौहान को एक आवेदन भी सौंपा। कर्मचारियों का कहना है कि बैठक में सीएमओ शुक्‍ला द्वारा अभद्रता की गई। इसी बात को लेकर नाराजगी बढ़ी।

हालांकि, बैठक के तत्‍काल बाद नाराजगी देखने को नहीं मिली थी बल्कि दूसरे दिन दोपहर में कर्मचारियों ने एकत्रित होकर आवेदन दिया। इस दौरान कर्मचारी भी दो धड़ों में बंटे नजर आए।

कर्मचारी अपनी वाजिब वेतन संबंधी मांग की बात कहते रहे और तीन माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने के बावजूद पूरी निष्‍ठा के साथ काम करने की बात दोहराते रहे।

इस दौरान कुछ कर्मचारी पुलिस कार्रवाई की बात कह रहे थे, लेकिन कुछ देर के बाद प्रदर्शन के बाद मामला आवेदन देकर खत्‍म हो गया।

झाड़ू लेकर पहुंची महिला कर्मचारी –

इस दौरान बड़ी संख्‍या में महिला और पुरुष सफाई कर्मचारी पुरानी नगरपालिका में पहुंचे थे। महिलाएं हाथों में झाडू लेकर थाने भी पहुंचीं और सर्वेक्षण में पूरी मेहनत से काम करने की बात मीडिया के सामने कहती रहीं।

बता दें कि बीते वर्ष स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में धार नगरपालिका की रैंक प्रदेश में पिछड़़ गई थी जबकि इसके पहले हुए सर्वेक्षण में धार नगरपालिका अपनी श्रेणी में प्रदेश में नंबर वन पर थी। यहीं रैंक दोबारा हासिल करने के लिए मंगलवार को सीएमओ शुक्‍ला ने बैठक बुलाई थी।

सीएमओ शुक्ला ने मीडिया में कहा – कर्मचारी परिवार की तरह

धार नगरपालिका सीएमओ निशिकांत शुक्‍ला ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि नपाकर्मी परिवार की तरह हैं। मंगलवार को सर्वेक्षण के लिए बैठक बुलाई थी। इसमें शहर की सफाई व्‍यवस्‍थाओं को लेकर बात हुई। साथ ही व्‍यवस्‍थाएं सुधारने के लिए कहा था। विवाद और अभद्रता जैसी कोई बात नहीं हुई है।



Related