मुरैना में STF ने छापामारी कर जब्त किये नकली दूध बनाने वाले घातक रसायन


सोनू अग्रवाल के खिलाफ 19 जुलाई 2019 को भी कार्रवाई हुई थी और आरोपी सुनील उर्फ सोनू अग्रवाल को जेल भेजा गया था। तीन महीने की जेल काटकर वह वापस आया और फिर से वही कारोबार शुरू कर दिया।


DeshGaon
चम्बल Updated On :
सांकेतिक चित्र


स्टेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम द्वारा गुरुवार, 12 नवम्बर की शाम मुरैन-अंबाह में तीन अलग-अलग जगह बने गोदामों पर छापेमारी कर करीब 21 लाख रुपए के के घातक रसायन जब्त किए हैं। एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने वाले खतरनाक कैमिकल व अन्य सामग्री पकड़ी है। जिस सोनू अग्रवाल के यहां यह छापा पड़ा है उसके यहां एक साल पहले भी नकली दूध बनाने वाले कैमिकलों का जखीरा पकड़ा गया था।

सोनू अग्रवाल के खिलाफ 19 जुलाई 2019 को भी कार्रवाई हुई थी और आरोपी सुनील उर्फ सोनू अग्रवाल को जेल भेजा गया था। तीन महीने की जेल काटकर वह वापस आया और फिर से वही कारोबार शुरू कर दिया।

खबर के अनुसार, ग्वालियर से एसटीएफ डीएसपी रोशनी ठाकुर व निरीक्षक चेतन सिंह की अगुआई में 10 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम गुरुवार शाम सवा 6 बजे के करीब अंबाह में पहुंची। एसटीएफ टीम के साथ मुरैना फूड सेफ्टी विभाग के कर्मचारी व पुलिस बल भी मौजूद था। टीम ने सबसे पहले जग्गा चौराहा पर दो अलग-अलग जगह बने गोदामों में छापा मारा जहां, कास्टिक पाउडर, हाइड्रोजन परऑक्साइट, माल्टो डेस्टरिन पाउडर, लिक्विड शेंपू, स्किम्ड मिल्क पाउडर, पारबीड्रॉल जैसे कैमिकल का जखीरा मिला।

इसके बाद गल्ला मंडी के पास बने एक गोदाम की शटर खुलवाई तो वहां भी यहीं कैमिकल मिले। यह गोदाम अंबाह निवासी सोनू अग्रवाल के बताए गए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि सोनू शर्मा सिंथेटिक दूध बनाने वाले इन खतरनाक कैमिकलों को जिनमें कास्टिक सोडा तक है, इसे मुरैना ही नहीं ग्वालियर, भिंड व श्योपुर तक के डेयरी संचालकों को सप्लाई करता है। कैमिकलों की जब्ती व सेंपलिंग के बाद सोनू अग्रवाल के खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी।

तीन गोदामों में मिला ये कैमिकलों का ये जखीरा
माल्टो डेस्टरिन पाउडर के 1000 से ज्यादा बोरे ।
आरएम कैमिकल के 20 ड्रम जिनमें 4000 लीटर आरएम कैमिकल भरा हुआ था।
लिक्विड शेंपू की 40 केन और एक-एक किलो के डिब्बों वाले 4 कार्टन।
हाइड्रोजन परऑक्साइट 30-30 लीटर की 42 केन।
स्किम्ड मिल्क पाउडर 25-25 किलो के 40 बोरे।
कास्टिक पाउडर 40-40 किलो के 46 बैग।
पारबीड्रॉल के 9 ड्रम, जिनमें 1800 लीटर कैमिकल था।
एक साल पहले भी तीन गोदामों में पकड़ा था कैमिकल का भंडार
सोनू अग्रवाल लंबे समय से सिंथेटिक दूध बनाने वाले कैमिकल का कारोबार कर रहा है। अगस्त 2019 में भी अंबाह में सोनू अग्रवाल और उसके साथी बृजेश राठौर के तीन गोदोमों से क्लोरोफार्म, माल्टो डेस्टरिन पाउडर, स्किम्ड मिल्क पाउडर के अलावा कई रिफाइंड ऑइल के टीन एवं खतरनाक कैमिकलों का भंडार पकड़ा था। सोनू और बृजेश ने इतनी भारी मात्रा में कैमिकल का स्टॉक कर रखा था जिस पर कार्रवाई करने में प्रशासन को दो दिन लग गए थे। इन दोनों ने अपने मकानों से लेकर किराए से हॉल लेकर उनमें सिंथेटिक दूध बनाने वाला कैमिकल भर रखा था। इस मामले में सोनू अग्रवाल और और बृजेश राठौर पर अंबाह थाने में एफआइआर भी दर्ज हुई थी।..
बता दें कि , बीते 11 नवम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में मिलावट से मुक्ति अभियान का शुभारम्भ किया था



Related