भाजपा विधायक का बयान अच्छी सड़कों के कारण हो रहीं दुर्घटनाएं, प्रदेश में साल 2021 में हुई 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत


प्रदेश में 2021 में सड़क हादसों में 12057 लोगों की मौत हुई है.


DeshGaon
भोपाल Published On :

भोपाल। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं हो रहीं हैं और इसकी वजह प्रदेश की अच्छी सड़के हैं। ऐसा कहना है कि मंधाता विधायक नारायण पटेल का। अपने इस बयान को लेकर पटले चर्चाओं में हैं। वे कहते हैं कि उनके इलाके की सड़कें कुछ ज्यादा ही अच्छी हैं इसलिए हादसे भी होते हैं।

दरअसल, खंडवा में पिछले कुछ दिनों से कई दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। इस पर जब मीडिया ने विधायक नारायण पटेल से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा आज कल सड़कें अच्छी हैं और ख़ासकर मेरे विधानसभा क्षेत्र की, वहां एक्सीडेंट बहुत हो रहे हैं। सड़कें अच्छी हैं तेज गति से वाहन चलते हैं, बहुत तेज गति का वाहन अनियंत्रित कभी भी हो सकता है, ये मैंने अनुभव किया है इसीलिए इस प्रकार की स्थिति बनती है। पटेल ने आगे कहा कि उन्होंने आगे कहा कि कुछ ड्राइवर नशे की हालत में वाहन चलाते हैं लेकिन सभी नहीं चलाते हैं। जो नशे में वाहन चलाते हैं, इसलिए इस प्रकार के सड़क हादसे होते हैं।

पटेल ने कहा कि अच्छी सड़कों पर वाहनों की गति ज्यादा हो जाती है और वे अनियंत्रित हो जाते हैं और यही हादसों की वजह होता है। अब अच्छी सड़कें वाहनों की गति बढ़ाने में सहायक होती है या नहीं लेकिन एक स्टडी में पाया गया है कि मप्र में तेज गति के कारण कई हादसे हुए हैं।

प्रदेश में केवल खंडवा ही नहीं लगभग सभी इलाकों में सड़क हादसे हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई रोड सेफ्टी कमेटी की नोडल एजेंसी  स्टेट पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बीते साल 2021 में मध्यप्रदेश में सड़क हादसों पर रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था किशहर के मुकाबले ग्रामीण सड़कों में सबसे ज्यादा हादसे और उनमें मौत हो रही हैं।

इस रिपोर्ट के मुताबिक एमपी में साल 2021 में कुल 48,877 सड़क हादसे हुए ते और इनमें 12,057 लोगों की मौत हुई थी तथा 48,956 लोग घायल हुए थे। मरने वालों में ग्रामीण क्षेत्र 8,562 लोेगों की मौत हुई थी यह शहरी इलाके में हुई मौत के मुकाबले 71 प्रतिशत था।  इस रिपोर्ट में बताया गया कि कुल हादसों में सबसे ज्यादा 79 प्रतिशत वाहनों की तेज़ गति के कारण ही हुए हैं।



Related