चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, 95 संवेदनशील बूथों पर 8 मिनट में पहुंचेगी पुलिस


सुरक्षा की दृष्टि से बूथों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए धार को अतिरिक्त बल भी मिला है। पुलिस की दो कंपनियां धार आ चुकी हैं और यह कंपनियां अलग-अलग स्थानों पर डयूटी के रुप में उपलब्ध रहेगी।


DeshGaon
धार Published On :
dhar municipal corporation elections

धार। जिले की 9 नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बुधवार शाम करीब 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। इन सभी निकायों पर 20 जनवरी को मतदान होना है। ऐसे में राजनैतिक पार्टियों के साथ-साथ जिला प्रशासन व पुलिस की तैयारियां भी शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी हो चुकी हैं।

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारियों सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नियुक्त किया है, जिनके मार्गदर्शन में ही मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

चुनाव में डयूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को 19 जनवरी के दिन सुबह डयूटी वाले स्थान लेकर चुनाव सामग्री का वितरण होगा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बूथों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए धार को अतिरिक्त बल भी मिला है। पुलिस की दो कंपनियां धार आ चुकी हैं और यह कंपनियां अलग-अलग स्थानों पर डयूटी के रुप में उपलब्ध रहेगी।

95 संवेदनशील बूथों पर रहेगी प्रशासन की नजर –

धार, मनावर व पीथमपुर नगर पालिका के साथ धामनोद, धरमपुरी, राजगढ, डही, सरदारपुर, कुक्षी नगर परिषद को लेकर चुनाव होना हैं। इन निकायों के कुल 402 बूथों पर मतदान होगा। प्रशासन ने अपनी तैयारियों के चलते इनमें से संवेदनशील सहित अतिसंवेदनशील बूथों को चिंहित कर लिया है।

उप निर्वाचन अधिकारी नेहा शिवहरे ने बताया कि

जिले में कुल 95 बूथ संवेदनशील बूथों की श्रेणी में तो 15 बूथ अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। सबसे ज्यादा धार में 35 बूथों पर प्रशासन की नजर रहेगी। धामनोद के भी 7 बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं, जहां पर अतिरिक्त बल तैनात किया जा रहा है। इन बूथों पर निगरानी के लिए 70 पुलिस मोबाइल वाहन लगातार क्षेञों में भ्रमण करेंगे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार किसी भी बूथ से अगर किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना आती हैं, तो वहां पर 5 से 8 मिनट में आसपास भ्रमण कर रही पुलिस की पार्टियां पहुंच जाएंगी। पिछले चुनाव के मुकाबले इस मर्तबा 5 संवेदनशील बूथों के केंद्रों में वृद्धि की गई है।

रिजर्व ईवीएम मशीन भी रहेंगी –

प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए कर्मचारियों की डयूटी लगाकर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। प्रत्येक बूथ पर पीठासीन अधिकारी के साथ पी-1, पी-2 तक कर्मचारी तैनात रहेंगे। जिले में सबसे ज्यादा वार्ड धार शहर व पीथमपुर औधोगिक नगरी में हैं, शेष स्थानों की निकायों पर 15-15 वार्ड हैं।

उप निर्वाचन अधिकारी नेहा शिवहरे के अनुसार प्रत्येक निकाय को पूरी चुनावी सामग्री भेजी जा चुकी हैं, संबंधित एसडीएम, रिटर्निंग अधिकारी अपनी मौजूदगी में अब आगे कर्मचारियों को सामग्री आवंटित करेंगे।

प्रत्येक निकाय पर वार्ड के अनुसार ईवीएम मशीन रिजर्व के रूप में भी दी गई हैं, जिस भी बूथ से मशीन को लेकर तकनीकी दिक्कत की बात सामने आती है। वहां पर संबंधित अधिकारी महज कुछ मिनट में दूसरी मशीन लेकर पहुंच जाएंगे। जिले के कुल 166 वार्डों को लेकर चुनाव हो रहे हैं।

मतदानकर्मियों की हुई वोटिंग –

मतदान की प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों को डाकमत पत्र जारी किए गए थे, इसके माध्यम से ही कर्मियों ने अपने मत का उपयोग किया। धार नगरपालिका क्षेत्र में निवास करने वाले 315 कर्मचारियों को डाकमत पत्र जारी किए गए थे।

सबसे ज्यादा धार के ही कर्मचारियों ने पहले मतदान किया है। अन्य निकायों में कर्मचारियों की संख्या कम है। चुनाव आयोग द्वारा जारी पत्र के अनुसार 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निकाय क्षेत्रों में वोटिंग होगी।

परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी। चुनाव में सबसे ज्यादा मतदाता केंद्र पीथमपुर नगर परिषद में हैं, जहां पर 93 हजार लोग वोटिंग करेंगे। वहीं सबसे कम मतदान सरदारपुर परिषद में यहां पर 5381 लोग वोटिंग करेंगे।

प्रशासन व पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च –

निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाल लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही।

बता दें कि 20 जनवरी को होने वाली निकाय चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत पुलिस ने बुधवार को धार शहर के सम्पूर्ण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

इस दौरानएसडीएम दीपाश्री गुप्ता, तहसीलदार विनोद राठौर, जीडी वर्मा, राकेश डाबर, टीआई समीर पाटीदार, चंद्रभान चढ़ार, बीएस तंवर, यातायात प्रभारी रोहित निकम मौजूद थे। फ्लैग मार्च धार कोतवाली होते हुए घोड़ा चौपाटी, त्रिमूर्ति, ब्रह्माकुंडी, वसंत विहार, नौगांव, हटवाड़ा, आनंद चौपाटी होते हुए शहर भर में घुमाया गया।

आंकड़ों पर नजर –

निकाय का नाम वार्ड की संख्या कुल मतदाता

  1. धार – 30 – 80902
  2. पीथमपुर – 31 – 93218
  3. मनावर – 15 – 25906
  4. डही – 15 – 6545
  5. सरदारपुर – 15 – 5381
  6. राजगढ – 15 – 15770
  7. कुक्षी – 15 – 22095
  8. धामनोद – 15 – 25554
  9. धरमपुरी – 15 – 15283



Related