मप्र की रानजीति में फिर आ रहा है क्या हनीट्रैप कांड, अब कमलनाथ ने भी छेड़ा ज़िक्र


लगातार हो रहा है हनीट्रैप का ज़िक्र, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का दावा है कि उनके पास है सीडी


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही मध्यप्रदेश की राजनीति में हनीट्रैप कांड की चर्चा एक बार फिर ज़ोर पकड़ रही है। पिछले दिनों जहां नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने हनीट्रैप की सीडी अपने पास होने का दावा किया था तो अब पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ ने कहा है कि उन्होंने वह सीडी देखी है उसमें सभी भाजपा के नेता हैं।  कमलनाथ का यह बयान अहम है क्योंकि कांग्रेस के दो बड़े नेताओं की इस आक्रामकता को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में हनीट्रैप का मुद्दा चुनावी खेल में शामिल हो सकता है।

कमलनाथ गुरुवार को सतना में थे वे यहां कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए ते। उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि डॉ. गोविंद सिंह के पास सीडी है और वह सीडी मैंने भी देखी थी। 15 महीने जब कांग्रेस सरकार थी, तो यह सीडी मैंने भी देखी, सीडी कई पत्रकारों ने भी देखी। मैंने कहा था कि इसमें और इन्वेस्टिगेशन की जरूरत है। मेरी राजनीति इस प्रकार की नहीं है। मैं किसी के पीछे नहीं पड़ना चाहता था। मैं नहीं चाहता था कि मध्य प्रदेश की बदनामी हो।’

कमलनाथ ने ये भी कहा कि उस सीडी में सभी बीजेपी के ही नेता हैं। कमलनाथ ने कहा, ‘भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा धर्म, देवी-देवता, बोलियां और त्यौहार हैं। हम हर जाति का सम्मान करते हैं। मैं हर सम्मेलन में जाता हूं। हमारी सरकार सौदेबाजी से गिराई गई थी। मैं सौदेबाजी की राजनीति से मप्र का सम्मान नहीं गिराना चाहता था।’

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश 5 राज्यों से घिरा होने के बावजूद देश विदेश के निवेशक यहां नहीं आना चाहते। एमपी में माफिया राज और अविश्वास के चलते प्रदेश में कोई निवेशक नहीं आ रहा है। 18 वर्षा बाद अब शिवराज सिंह को समझ में आया है कि मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में कितना अंतर है। मध्यप्रदेश की राजनीति में हनीट्रैप मामला यहां के नेताओं पर एक दाग हैं जिसे साफ करना मुमकिन नहीं था ऐसे में इस दाग को छिपा दिया गया।



Related