उटावद में 27 दिसंबर को होगा 185 मां नर्मदा परिक्रमा वासियों का सम्मान समारोह


27 दिसंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे से उटावद में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी जनता भी भाग लेगी।


DeshGaon
धार Published On :
utawad narmada parikarma

धार। धार जिले के ग्राम उटावद में 185 मां नर्मदा परिक्रमा वासियों का सम्मान समारोह एवं कलश यात्रा का आयोजन रखा गया है।

इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज के आशीर्वचन एवं सानिध्य प्राप्त होगा।

परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज का आशीर्वचन एवं देश और प्रदेश की कई विशिष्ट राजनीतिक हस्तियां और प्रख्यात संत आएंगे।

गरिमामयी कार्यक्रम की बेला में देश और प्रदेश की कई विशिष्ट राजनीतिक हस्तियां और प्रख्यात संतों का आगमन होने जा रहा है।

27 दिसंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे से उटावद में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी जनता भी भाग लेगी।

धार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी समंदर सिंह पटेल ने बताया कि पूर्णतः यह धार्मिक आयोजन मां नर्मदा मैया की कृपा से भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में भाग लेने की अपील करते हुए पटेल ने बताया कि धार जिले के लिए यह अनूठा धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक गेंदालाल बमनका ने भी कार्यक्रम के स्वरूप पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा द्वारा किया गया।

पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम संयोजक दीपक शर्मा, धर्मेन्द्र जोशी, प्रेस क्लब सचिव अशोक शास्त्री, गोपाल बिल्लोरे, हरिराम पाटीदार, मनीष महाजन, नारायण भिड़े, लालू यादव व सुरेश परमार सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।



Related