भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने वर्ग के तीन के शिक्षकों के लिए रोस्टर जारी कर दिया है। इस रोस्टर में विभाग ने विभाग में जारी किए जा रहे पद का ब्यौरा दिया है। हालांकि यह ब्यौरा अभ्यर्थियों को निराश करने वाला है और इसके बाद से अभ्यर्थी अपने भोपाल दौरे की तैयारी में जुट गए हैं। इनकी मांग है कि रोस्टर को न्याय संगत बनाना जरूरी है नहीं तो वे भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने जब से पद निकाले हैं तब से कहा जा रहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा पास 18527 युवाओं को नौकरी मिलनी है लेकिन अब रोस्टर में स्पष्ट हो रहा है कि सरकार केवल 10308 पद पर ही नई भर्ती कर रही है। वहीं 8219 पद पर बैकलॉग से भर्ती की जानी है यानी नई भर्ती केवल 10308 पद पर ही हो रही है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने यह रोस्टर बुधवार को ही जारी किया है। इसके जारी होन के बाद से ही वर्ग तीन के अभ्यर्थियों में नाराजगी है। ये अभ्यर्थी कहते हैं कि सरकार ने उन्हें 18 हजार पदों पर भर्ती का जुमला दिया और नई भर्ती केवल 10308 पदों पर हो रही है।
इसके बाद से युवाओं में निराशा है। भर्ती परीक्षा पास कर चुके इंदौर के रहने वाले राकेश जोशी ने बताया कि प्रदेश में 1.94 लाख युवाओं ने पात्रता परीक्षा पास की है और नौकरी केवल 10 हजार को मिल रही है। वहीं प्रदेश में प्राथमिक स्तर पर ही करीब 125243 शिक्षकों की कमी है। जिसके चलके स्कूल खाली पड़े हैं लेकिन राज्य सराकर इसे लेकर किसी भी तरह से गंभीर दिखाई नहीं दे रही है।
जोशी के मुताबिक वे अब तक भाजपा के सर्मथक रहे हैं लेकिन अब वे पार्टी के युवाओं के प्रति इस रवैये से दुखी हैं। जोशी बताते हैं कि इंदौर में रोजगार के लिए आंदोलन चला लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज और भाजपा नेताओं ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। एक अन्य युवा कहते हैं कि भाजपा 17 साल से प्रदेश में राज कर रही है लेकिन अब तक बेरोजगारी को लेकर उन्होंने कुछ नहीं किया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में कई शहरों से युवाओं के वीडियो आए हैं जिनमें उन्होंने कसम खाई है कि वे अब भाजपा को वोट नहीं देंगे। सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही अभियान चल रहा है।
#51000_MPTET_VARG_3 https://t.co/FCywimuRBo pic.twitter.com/aW4VF9cbmT
— Savant Singh Gurjar (@savantgurjar_87) December 14, 2022
युवाओं की यह नाराजगी सरकार पर भारी पड़ सकती है। यह युवा सोशल मीडिया पर भाजपा और राज्य सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे हैं। इनका कहना है कि आने वाले चुनावों में युवा भाजपा को वोट नहीं देंगे और इससे पहले भाजपा सरकार के राज बढ़ती बेरोजगारी को लेकर जनता को जागरुक करने का काम करेंगे।
- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
- demonstration in bhopal
- employment in mp
- School Education in MP
- Teacher Recruitment
- Teacher Recruitment Recruitment. class three teacher recruitment
- भोपाल में प्रदर्शन
- मप्र में बेरोज़गारी
- मप्र में स्कूल शिक्षा
- शिक्षक भर्ती
- शिक्षक भर्ती रोस्टर. वर्ग तीन शिक्षक भर्ती
- सीएम शिवराज सिंह चौहान