भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के 19 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले शीतकालीन सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को दी है।
हालांकि, इससे पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि शिवराज सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में सफल नहीं हो पाई है।
इसका कारण यह बताया जा रहा था कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में विधायकों के व्यस्त होने के कारण पूरे तथ्य एकत्रित नहीं हो पाए।
इस बारे में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के हवाले से बताया गया था कि विधायकों के साथ बैठक करके रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा और अब इसे अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस ने पहले ही प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा कर दी थी। इसकी तैयारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और फिर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की घोषणा करने के बाद भी शीतकालीन सत्र पांच दिन का बुलाया गया। इसके पीछे सरकार की यह मंशा है कि प्रदेश सरकार चाहती ही नहीं है कि उसकी असफलताओं पर चर्चा हो।