PM मोदी की हत्या की बात कहने वाले नेता जी गिरफ्तार, भाजपा नेता भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य पर उठाने लगे सवाल


पटेरिया कौन से दमोह स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया, पन्ना जिले की पवई में हुई है एफआईआर दर्ज


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

भोपाल। अपने समर्थकों के बीच दिए गए एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कहने वाले दमोह के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने उनके दमोह आवास से गिरफ्तार किया। पटेरिया के खिलाफ पन्ना जिले की पवई में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पटेरिया के इस बयान के बाद कांग्रेस को लेकर एक बार फिर एक बार शुरू हो गई है जिसमें कहा जा रहा है कि क्यों नेता मुद्दों पर बात करने की बजाय सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने लगते हैं।

कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक राजा पटेरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से भाजपा आक्रामक है और कांग्रेस इसे लेकर डिफेंसिव दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने से लेकर जहां कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की तो वही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सक्रिय हो गए और उन्होंने मामले में एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए।

http://

हालांकि राजा पटेरिया ने इस मामले को लेकर अपनी सफाई दी उन्होंने कहा कि हत्या से मेरा मतलब राजनीतिक रूप से खतम करने को लेकर था उन्होंने कहा कि मैं महात्मा गांधी को मारने वाला अहिंसक हूं। पटेरिया ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

पटेरिया की इस बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं हालांकि यह सवाल भाजपा नेता ही उठा रहे हैं।

पटेरिया के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी भी डिफेंसिव मोड में है। पार्टी नेता इस बारे में खुलकर कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं और खुद को इस बयान से असहमत बता रहे हैं।

खबरों की मानें तो पार्टी के कई पुराने नेताओं ने पार्टी फोरम पर इसे लेकर अपना असंतोष जताया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने इलाकों में स्थानीय मुद्दों पर काम करने की बजाए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हैं जो कि फिलहाल रणनीतिक तौर पर एक लापरवाह कदम है।



Related