शराब से राजस्व वसूलना, मां का बच्चे का खून चूसने जैसा – उमा भारती


उमा भारती ने शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले के अल्प प्रवास के दौरान कहा कि शराब से राजस्व वसूलना ठीक वैसा ही जैसे कि कोई मां अपने बच्चे का खून चूस कर जी रही हो।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
uma bharti in narsinghpur

नरसिंहपुर। भाजपा की तेजतर्रार नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर नशा मुक्ति अभियान के जरिये शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।

उमा भारती ने शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले के अल्प प्रवास के दौरान कहा कि शराब से राजस्व वसूलना ठीक वैसा ही जैसे कि कोई मां अपने बच्चे का खून चूस कर जी रही हो।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा अंचल में एक निजी कार्यक्रम में पहुंची थी जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में यह बात कही।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नशा मुक्ति अभियान के सवाल पर सार्वजनिक मंच पर यह कहते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की।

 

…तो समाज में अराजकता बढ़ जाएगी –

पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने कहा कि अब रोटी सबको मिल रही है। कोई भूखा नहीं है। अब एक ऐसा समाज है जो अभावग्रस्त है तो दूसरी तरफ़ सभी को सुविधाएं मिल रही हैं।

यह व्यवस्था और अव्यवस्था के बीच की खाई है जिसे पाटना होगा, नहीं तो अराजकता बढ़ेगी।