महू। भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन सक्रिय है। राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने गुरुवार की दोपहर को पुलिस प्रशासन ने अभ्यास किया।
इस अभ्यास के दौरान राहुल गांधी पुलिसकर्मियों और रस्से के बीच में कैसे सुरक्षित रूप से जाएंगे व किस प्रकार लोगों को अंदर आने ना दिया जाए व बाहर ना जाने दिया जाए।
इस अभ्यास के बाद पुलिस अधीक्षक हेमंत बिरदे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।
एसपी ग्रामीण बिरदे ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस यात्रा में शामिल होने वाले राहुल गांधी के अलावा सभी नेताओं की पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी तथा पूरे यात्रा मार्ग पर व सभा स्थल पर कड़ी चौकसी की जा रही है।
राहुल गांधी को आंबेडकर स्मारक में घुसने नहीं देने की चेतावनी पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम नेताओं से चर्चा करेंगे। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया है।
बयाने के तीन लाख डूबे –
स्थानीय कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोयल ने 26 नवंबर को राहुल गांधी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने की योजना बनाई थी।
इसके लिए उन्होंने करीब दस लाख रुपये में एक हेलीकॉप्टर भी बुक करा लिया था जिसके लिए उन्होंने तीन लाख रुपये बतौर एडवांस दे दिए थे।
हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस की ओर से ऐसा करने से मना कर दिया गया और कांग्रेसी नेता के बयाने में दिए गए तीन लाख रुपये भी डूब गए।