शहर में बढ़ते अतिक्रमण व यातायात व्यवस्था को लेकर एक्शन मोड में आए सीएमओ


शनिवार सुबह सीएमओ ने अतिक्रमण अमले के साथ जाकर दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 6 दुकानों का सड़क पर रखा सामान जब्त कर लिया तथा अन्य दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।


DeshGaon
धार Published On :
dhar cmo

धार। शहर में बढ़ते अतिक्रमण व यातायात व्यवस्था को लेकर नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने शहर में ठेला गाड़ियों वालों पर समझाइश देते हुए किए गए अतिक्रमण हटाने को कहा।

नगर की स्वच्छता व बढ़ते अतिक्रमण को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। कुछ दिन पूर्व नगर पालिका धार में पदभार ग्रहण करने बाद नगर की स्वछता, अतिक्रमण व्यवस्था को बेहतर बनाने की सुर्खियों में छाए नपा अधिकारी इस बार फिर से उसी ढंग में कारवाई कर रहे हैं।

बीते दिनों हुए नपा सम्मेलन के अगले दिन ही स्वच्छता और अतिक्रमण की व्यवस्था को सुचारू करने की कमान सीएमओ ने अपने हाथो में ले ली है।

दरअसल दो दिन से लगातर धार नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला द्वारा सुबह नगर पालिका परिसर जाकर निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है।

शनिवार सुबह नगर पालिका से निरीक्षण के बाद अतिक्रमण अमले को लेकर घोड़ा चौपाटी क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यालय के पास व सामने सड़क पर लगी दुकानों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को एक दिन पहले ही अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

शनिवार सुबह सीएमओ ने अतिक्रमण अमले के साथ जाकर दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 6 दुकानों का सड़क पर रखा सामान जब्त कर लिया तथा अन्य दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।

6 दुकानों के जब्त सामान में से 3 दुकानदार अपना सामान वापस लेने पहुंचे। इस दौरान इनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए अर्थदंड वसूल कर समान सुपुर्द किया गया।

दुकानदारों में नहीं बैठा तालमेल –

सुबह हुई नगर पालिका की अतिक्रमण कार्रवाई के एक पहर बीत जाने के बाद दो दुकानदारों ने फिर से सड़क पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया।

इससे गुस्साए आसपास के अन्य दुकानदारों ने एकत्रित होकर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को सड़क से अतिक्रमण हटा कर अपनी सीमा में दुकान लगाने को कहा। इस दौरान दुकानदारों के बीच आपस में तीखी नोक-झोंक दिखाई दी।

भोजशाला पहुंची नपा टीम –

नगर में आगामी उर्स मेले व बसंत उत्सव के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था का जायजा लेने नगरपालिका धार की टीम ने भोजशाला क्षेत्र में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

टीम ने भोजशाला परिसर के आस-पास रहवासियों को अपना अस्थाई रूप से रखा सामान हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान इंजीनियर राकेश बेनल व नपा अमला मौजूद रहा।



Related