महू (इंदौर)। जाने-पहचाने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल बख्शी ने महू के नागरिकों को कैंट बोर्ड के अनेक नियमों तथा आम नागरिकों को होने वाले समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक जानकारियां दीं।
आरटीआई कार्यकर्ता बख्शी ने बताया कि ऐसे कई नियम है जिसमें आम नागरिकों को सुविधा व फायदा मिल सकता है, लेकिन जानकारी के अभाव में हम उसका लाभ नहीं ले पाते हैं।
अनिल बख्शी ने आम नागरिकों से चर्चा करते हुए बताया कि मकान निर्माण की अनुमति के लिए हम छावनी परिषद में आवेदन करें और एक महीने इंतजार के बाद अगर अनुमति नहीं मिलती है तो नियमानुसार निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं।
लेकिन, आम नागरिक बिना इंतजार किए ही निर्माण कार्य शुरू कर देते हैं जो गलत होता है। इसके अलावा ऐसे अनेक नियम हैं जिसके माध्यम से यहां के नागरिक छावनी परिषद की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं व अपनी समस्याओं का निराकरण भी कर सकते हैं।
बख्शी ने बताया कि कर्मचारियों के स्थानांतरण की भी नियम है, लेकिन कुछ राज्य सरकार इसे लागू नहीं करती हैं। उन्होंने बताया कि छावनी परिषद अपनी दुकानों के किरायेदारों को बिना पूर्व में नोटिस दिए या सूचना दिए बेदखल नहीं कर सकती है।
झांसी से आए अनिल बख्शी ने अनेक नागरिकों से चर्चा की व उनकी समस्याएं सुनीं तथा उन्हें किस तरह हल किया जा सकता है इसके उपाय भी बताए।