बिलासपुर। शहर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने सब इंस्पेक्टर व अन्य पदों पर भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर गवर्नमेंट स्कूल से लेकर गांधी चौक तक रैली निकाली।
इन युवाओं ने राज्य सरकार से सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की मांग करते हुए जिला प्रशासन को इस बारे में एक ज्ञापन भी सौंपा है। रैली में युवाओं का आक्रोश साफ झलक रहा था।
सिटी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल ने आक्रोशित युवाओं से बातचीच की और आश्वसन देकर रैली को सामाप्त करवाया। युवाओं ने अपनी सात सूत्रीय मांग की सूची पुलिस अधिकारियों को सौंपी है।
रैली निकाल रहे इन युवाओं की मांग है कि सरकार सरकारी नौकरी को लेकर तत्काल रोस्टर जारी करें। सब इंस्पेटर भर्ती परीक्षा के साथ-साथ सीजी पीएससी, व्यापम व अन्य समस्त भर्ती परीक्षाओं को शुरू करें।
युवाओं का कहना है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की पिछले चार वर्षों से वे सभी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इसे लेकर भर्ती प्रक्रिया ही शुरू नहीं की जा रही है।
26 नवंबर (संविधान दिवस) को जारी होने वाले सीजी पीएसपी राज्य सेवा परीक्षा के विज्ञापन को समय से जारी करें।
साथ ही साथ मांग कि है सरकार 2023 में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पूर्व वर्तमान में प्रक्रियाधीन व आगामी होने वाले समस्त भर्तियों के सारे चरणों को पूर्ण कर नियुक्ति पत्र दे।