कुक्षी एसडीएम मारपीट मामले में नामजद शराब कारोबारी रिंकू भाटिया इंदौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार


मामले में भाटिया फरार था जिसे शनिवार शाम इंदौर एयरपोर्ट पर शहर से बाहर निकलने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
rinku bhatia gets bail in illegal liquor case

धार। धार जिले के कुक्षी में अवैध शराब परिवहन की सूचना पर कार्रवाई करने गए एसडीएम नवजीवन विजय पवार व नायब तहसीलदार पर हमला करने के मामले में फरार शराब कारोबारी रिंकू भाटिया को इंदौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।

धार पुलिस ने शराब कारोबारी भाटिया को आरोपी बनाया था, साथ ही इनाम भी घोषित किया था। इसके बाद से कारोबारी भाटिया फरार चल रहा था। धार पुलिस की सूचना पर इंदौर पुलिस व सीआईएसएफ ने भाटिया गिरफ्तारी की है।

कुक्षी में 12 सितंबर को अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ने गए एसडीएम पवार और नया तहसीलदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले सुखराम को मुख्य आरोपी बनाकर केस दर्ज किया था।

इस मामले में कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि बड़वानी के सुलावाड़ से शराब का ट्रक भर में की जानकारी सामने आने के बाद लाइसेंसी व शराब कारोबारी रिंकू भाटिया को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था।

इस मामले में भाटिया फरार था जिसे शनिवार शाम इंदौर एयरपोर्ट पर शहर से बाहर निकलने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है।

मजिस्ट्रियल जांच का इंतजार –

पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की थीं, लेकिन मुख्य आरोपी सुखराम अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन में अवैध शराब की तस्करी को लेकर मजिस्ट्रियल जांच का गठन किया था।

इसका नेतृत्व एडीएम धार श्रृंगार श्रीवास्तव कर रहे हैं, लेकिन इस जांच की रिपोर्ट कब तक इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन शुरुआत से मामले में जांच को गोपनीय बताते आ रहा है, लेकिन इस मामले से जुड़ी कोई बड़ी कार्रवाई अभी तक देखने को नहीं मिली है।



Related