लंबे समय के इंतजार के बाद एसएससी-जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां निकलीं हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों को 18 साल का होना व 10वीं पास होना अनिवार्य है।
यदि आप 18 वर्ष के हैं और दसवीं पास कर चुके हैं तो इन पदों के लिए तुरंत आवेदन करें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 नवंबर 2022 है।
कुल पद – 24369
- BSF – 10497
- CRPF – 8911
- AR – 1697
- ITBP – 1613
- SSB – 1284
- NCB – 164
- SSF – 103
- CISF – 100
योग्यताएं –
शैक्षणिक योग्यता –
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से दसवीं पास।
शारीरिक योग्यता –
पुरुषः हाइट 170 cm, चेस्ट 80 से 85 cm, रनिंग 24 मिनट में 5 किमी
महिला: हाइट 157 cm, चेस्ट NA, रनिंग 8.5 मिनट में 1.6 किमी
आयु सीमा –
योग्य व अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम और 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को तय नियम के तहत आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ऐसे भरें फॉर्म –
इच्छुक उम्मीदवार https://ssc.nic.in/ पर जाकर अपना फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
फॉर्म भरने की फीस –
अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग – 100 रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला – निःशुल्क
उम्मीदवारों के जरूरी तारीख –
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 31 नवंबर 2022
ऑनलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख: 1 दिसंबर 2022
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : जनवरी 2023
वेतनमान –
सिपाही के लिए: 18,000 से 56,900 रुपये तक
बाकी पदों के लिए: 21,700 से 69,100 रुपये तक।