एक ही रात में सात घरों को बदमाशों ने बनाया निशाना, जहां बाहर लटका मिला ताला, वहां की चोरी


रामकृष्ण कॉलोनी में 7 घरों में एक ही रात में चोरी, चार माह में दूसरी बार वारदात, सूने मकानों को बदमाशों ने बनाया निशाना।


DeshGaon
धार Published On :
theft in dhar locked houses

धार। रामकृष्ण कॉलोनी में एक ही रात में सात घरों में चोरी की वारदात ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ही रात में बदमाशों ने सात सूने मकानों को निशाना बनाया है।

इन चोरियों में बदमाशों ने एक ही पैटर्न को फॉलो किया है। जिस घर के बाहर ताला लगा हुआ था, बदमाशों ने वहां वारदात को अंजाम दिया। ताला तोड़ने की बजाय बदमाशों ने नकूचे काट दिए और घर में घुसकर सामान पर हाथ साफ किया।

पुलिस ने घटना के बाद हर बार की तरह मौका मुआयना कर केस दर्ज किया है। इसके अलावा बदमाशों को पकड़ने के लिए कोई रणनीति अब तक देखने को नहीं मिली है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।

रामकृष्ण कॉलोनी में आए दिन चोरी की वारदात देखने को मिलती है। बदमाश सूने मकानों की रैकी कर वारदात करते हैं। चार माह में लगातार चोरियों की घटनाएं देखने को मिली हैं।

चार माह पहले जिस स्टाफ नर्स दुर्गा चौहान के सूने मकान में चोरी हुई थी, वहीं शुक्रवार रात दोबारा उसी स्टाफ नर्स के सूने मकान में बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। स्टाफ नर्स दुर्गा जिला अस्पताल में पदस्थ हैं। दुर्गा की मां ने बताया कि करीब दस हजार रुपये नकदी चोरी हुए हैं।

सीसीटीवी में दिखे तीन बदमाश –

रामकृष्ण कॉलोनी की आखिरी लाइन में एक वक्त पर तीन घरों में चोरी हुई। एग्रीकल्चर एडवाइजर रवि राजपूत दीपावली मनाने मुरैना अपने घर गए थे। बदमाशों ने सूना मकान देखकर ताले का नकूचा काटा दिया और घर साफ कर दिया। नकूचे पर ताला लगा ही रह गया।

इसी तरह चाट का ठेला लगाने वाले कैलाश प्रजापत और उनके किरायेदार दशरथ चौहान के घर पर भी बदमाशों ने चोरी की। हालांकि प्रजापत दिवाली मनाने राजस्थन गए हुए हैं, इस कारण नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है।

वहीं किरायेदार चौहान ने बताया कि कपड़ों के अलावा कोई कीमती सामान नहीं था। पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बताया सीसीटीवी में तीन बदमाश दिख रहे हैं, जिसकी जानकारी पुलिस को भी दी है।

ट्रांसपोर्ट व्यावसायी का घर खाली –

इसके अलावा कॉलोनी में रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यावसायी योगेश परमार के घर भी बदमाशों ने चोरी की। परमार ने बताया दीपावली के कारण घर गए थे। घर के बाहर ताला था, जिसका नकूचा बदमाशों ने काट दिया।

परमार के घर से गैस चूल्हा, एलपीजी सिलेंडर, टीवी, बर्तन, पायजैब, सोने की झूमकी, अंगूठी और चैन चुराकर ले गए। साथ ही घर में ट्रक में डीजल डलवाने के लिए रखी 70 हजार रुपये भी लेकर गए। पुलिस ने परमार की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।

बैंककर्मी का सूना मकान साफ –

इसी तरह ट्रांसपोर्ट व्यावसायी परमार के पड़ोसी बैंककर्मी अविनाश सिसोदिया के घर पर भी चोरी ने ताले चटकाए हैं। घर से चांदी का कंदौरा व इंडक्शन चोरी गया है, लेकिन बदमाशों ने घर में चोरी करने से पहले दीपावली त्यौहार के चलते बनाए गए पकवान का आनंद लिया और फिर वारदात को अंजाम देकर निकल गए।

पुलिस ने किया मौका मुआयना –

इधर घटना के बाद शुक्रवार को दोपहर में पुलिस ने कॉलोनी में मौका मुआयना किया है। साथ ही लोगों की रिपोर्ट पर संयुक्त एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है, लेकिन चार माह से लेकर अब तक वारदातों के मामले में ही जांच लंबित चल रही है तो इस बार की वारदात को लेकर भी लोगों को कोई खास उम्मीद नहीं है।

रहवासियों ने बताया कि आए दिन बदमाश चोरी करते हैं। सूने मकानों को निशाना बनाते हैं, लेकिन पुलिस की न गश्त होती है और न ही बदमाशों की धरपकड़ हुई है। इस कारण लगातार वारदात में लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।



Related