प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों के साथ मनाई दीपावली


पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका परिवार सेना के जवान हैं और उन्हें उनके साथ दिवाली मनाना अच्छा लगता है। मोदी ने कहा, ‘असल में दिवाली का सार ही ये है कि आतंक का अंत हो और फिर उसका उत्सव मनाया जाए।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह जम्मू कश्मीर के करगिल पहुंचे। यहां उनका कार्यक्रम सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने का है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि दिवाली आतंक के अंत का उत्सव है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों के साथ एक म्यूजिकल प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया।

यह लगातार नौंवी बार है जब पीएम मोदी दीपावली मनाने भारतीय सेना के जवानों के बीच पहुंचे हैं। 2015 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 23 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी सियाचिन में दीवाली मनाने के लिए पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका परिवार सेना के जवान हैं और उन्हें उनके साथ दिवाली मनाना अच्छा लगता है। मोदी ने कहा, ‘असल में दिवाली का सार ही ये है कि आतंक का अंत हो और फिर उसका उत्सव मनाया जाए। करगिल युद्ध के दौरान भी सेना ने इसी तरह से आतंक के फन को कुचल दिया था और एक दिव्य जीत दिलाई थी।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दीवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है। मेरा सौभाग्य है मुझे वर्षों से दीवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर आपके साथ मनाने अवसर मिल रहा है।’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे पीएम का पद संभाला है उसके बाद से वह लगातार दीवाली के मौके पर देश के किसी बॉर्डर इलाके में पहुंचते हैं और वहां जवानों के साथ दीवाली मनाते हैं। पीएम मोदी जवानों के साथ संवाद भी करते हैं और उन्हें मिठाई भी वितरित करते हैं।

 



Related