भोपाल। चुनाव से ठीक एक साल पहले भाजपा की सरकारें जनता को बड़े तोहफ़े दे रहीं हैं। मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत साढ़े चार लाख लोगों को अपना घर मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी लोगों का उनका यह नया घर 22 अक्टूबर को धनतेरस के मौके पर देंगे। पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश भी करवाएंगे। कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक कुल साढ़े चार लाख हितग्राहियों में से चार लाख हितग्राही खुद के घर में गृह प्रवेश करेंगे। इसके लिए राज्य स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री मोदी 22 अक्टूबर को सतना जिले में गृह प्रवेशम कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों को उनके घर में गृह प्रवेश करवाएंगे।