भोपाल। प्रदेश में शनिवार को 865 नए संक्रमित मिले इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 76 हजार 468 हो चुकी है। शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित173 भोपाल जिले में मिले हैं जबकि इंदौर व ग्वालियर जिले में क्रमशः 81- 81 नागरिक संक्रमित मिले। प्रदेश में शनिवार को 13 संक्रमितों की मौत भी हुई है।
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है लेकिन बड़े शहरों में खतरा बना हुआ है। शनिवार को 26 हजार 776 लोगों की जांच की गई थी। इनमें 865 लोग संक्रमित हैं वहीं 25 हजार 911 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 205 जांच रिजेक्ट हुई हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 7 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/aUOUBpfimz— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) November 7, 2020
सबसे ज्यादा 173 संक्रमित भोपाल में मिले हैं इसके बाद इंदौर व ग्वालियर में 81-81 लोग संक्रमित हैं। सागर में 36, रतलाम व जबलपुर में 31-31 नए संक्रमित मिले।
प्रदेश के चौदह जिलों में शनिवार को एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। जिन चौदह संक्रमितों की मौत हुई है उनमें इंदौर में तीन, रतलाम और राजगढ में दो- दो , आगर-मालवा, बैतूल, मुरैना, ग्वालियर, जबलपुर व भोपाल में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।
मृतकों के आंकड़े में प्रदेश में इंदौर जिले में सबसे ज्यादा 690 संक्रमितों की मौत हुई जबकि सबसे कम निवाड़ी और डिंडोरी में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।
शनिवार को स्वस्थ्य होकर घर आने वाले संक्रमितों की संख्या 792 है। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 3.2 रहा। प्रदेश में अब तक 7736 एक्टिव केस हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल 711 फीवर क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। जहां लगातार जांच की जा रही है।