भोपाल। इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार पीएफआई के चार सदस्यों को शुक्रवार को भोपाल की विशेष एनआईए कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
इससे पहले पीएफआई के चार सदस्यों को एनआईए की टीम जांच के लिए शुक्रवार को भोपाल लेकर आई। एनआईए की टीम सुबह करीब 10 बजे एक निजी वाहन से चारों आरोपियों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया।
इसके बाद एनआईए की टीम आरोपी पीएफआई सदस्यों को लेकर विशेष न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल की एनआईए की विशेष अदालत पहुंची, जहां उन्हें पेश किया गया।
एनआईए की विशेष अदालत ने इंदौर-उज्जैन से गिरफ्तार किए गए पीएफआई के इन चारों आरोपियों को 30 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया।
इन पर गैर अधिकृत रूप से विदेश से चंदा लेने और टेरर फंडिंग का भी आरोप है। इनमें से तीन को इंदौर और एक को उज्जैन से पकड़ा गया है।
एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए PFI के 4 सदस्यों को भोपाल कोर्ट में पेश किया गया। इन पर गैर अधिकृत रूप से विदेश से चंदा लेने और टेरर फंडिंग का भी आरोप है। इनमें से 3 को इंदौर और 1 को उज्जैन से पकड़ा गया है।#PFIRaids #NIARaids #NIARaidsPFI pic.twitter.com/sX6oOmbwqi
— Deshgaon (@DeshgaonNews) September 23, 2022